81. ‘वडिशमुख’ एक प्रकार है निम्नलिखित का :
(a) यंत्र
(b) शस्त्र
(c) कुष्ठरोग
(d) मुखरोग
Show Answer
Hide Answer
82. शल्योद्धारणार्थ सबसे महत्वपूर्ण यंत्र है ?
(a) व्याघ्र मुख
(b) कंकमुख
(c) कपोतमुख
(d) शुक मुख
Show Answer
Hide Answer
83. कर्ण गूथ किन दोषों से निर्माण होता है ?
(a) वात रक्त
(b) वात पित्त
(c) वात कफ
(d) कफ पित्त
Show Answer
Hide Answer
84. सुश्रुत मतानुसार कर्ण रोग कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) 26
(b) 28
(c) 32
(d) 30
Show Answer
Hide Answer
85. पीनस में क्या वर्जित है ?
(a) धूम्रपान
(b) दुग्ध आहार
(c) शिरोविरेचन
(d) स्त्रीप्रसंग
Show Answer
Hide Answer
86. सूर्यावर्त रोग की पीड़ा किस समय अधिक होती है ?
(a) प्रातः काल
(b) मध्याहकाल
(c) सायंकाल
(d) रात्रि काल
Show Answer
Hide Answer
87. शीताद किस प्रदेश का रोग है ?
(a) ओष्ठ
(b) दन्त
(c) दन्त मूल
(d) कण्ठ
Show Answer
Hide Answer
88. ‘शाकच्छदन प्रकाशा जिह्वा’ किस रोग में होती है ?
(a) उपजिव्हीका
(b) जिह्वाकंठक वातज
(c) जिह्वाकंठक पित्तज
(d) जिह्वाकंठक कफज
Show Answer
Hide Answer
89. “गल शुण्डिका’ एक प्रकार का _______ है।
(a) कंठ रोग
(b) तालुगत रोग
(c) जिह्वागत रोग
(d) सर्वगत रोग
Show Answer
Hide Answer
90. भास्कराञ्जन का निम्न में से किस रोग में प्रयोग किया जाता है ?
(a) तिमिर
(b) शुक्र
(c) अर्जुन
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
91. वाग्भट ने कितने दृष्टिगत रोगों का वर्णन किया है ?
(a) 12
(b) 27
(c) 14
(d) 17
Show Answer
Hide Answer
92. नील काच किस दोष के दूषित होने से उत्पन्न होता है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) रक्त
Show Answer
Hide Answer
93. सुश्रुत के अनुसार वत्र्मगत रोगों की संख्या होती है
(a) 21
(b) 11
(c) 4
(d) 17
Show Answer
Hide Answer
94. निम्न में से किसको किन्जी कहते हैं ?
(a) रिट्रोफेरीन्जियल एब्सिस
(b) टांसिलर एब्सिस
(c) पैरा फैरिन्जियल एब्सिस
(d) पेरीटांसिलर एब्सिस
Show Answer
Hide Answer
95. उर्ध्वगुद है
(a) गुद रोग
(b) सर्वसर मुख रोग
(c) कण्ठ रोग
(d) उदर रोग
Show Answer
Hide Answer
96. श्वसन रोग में कौन से दोष प्रमुख हैं ?
(a) कफ पित्त
(b) कफ वात
(c) पित्त वात
(d) केवल कफ
Show Answer
Hide Answer
97. हृदय रोग की चिकित्सा में कोष्ठ शुद्धि के लिए औषधि क्या है ?
(a) त्रिफला चूर्ण
(b) अर्जुन त्वक चूर्ण
(c) पंचसकार चूर्ण
(d) त्रिवृतादि चूर्ण
Show Answer
Hide Answer
98. हलीमक में अग्रि वृद्धि के लिए क्या प्रयोग किया जाता है ?
(a) द्राक्षारिष्ट
(b) अशोकारिष्ट
(c) सारस्वतारिष्ट
(d) विडङ्गारिष्ट
Show Answer
Hide Answer
99. दुष्ट रक्त स्तम्भन जन्य व्याधियाँ हैं
(a) ज्वर
(b) गुल्म
(c) मूर्च्छा
(d) ये तीनों
Show Answer
Hide Answer
100. दोषों को कोष्ठ में लाने के कितने उपाय हैं ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Show Answer
Hide Answer