RPSC Asst. Agriculture Officer exam 28 May 2022 - Official Answer Key

RPSC Asst. Agriculture Officer exam 28 May 2022 – Official Answer Key

101. सैपोनिन निम्न में से किसका सक्रिय घटक है?
(1) सफेद मूसली
(2) एलोवेरा
(3) सेना
(4) अफीम

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

102. निम्न में से कौन सी अदरक की किस्म नहीं है? .
(1) सुप्रभा
(2) वर्दा
(3) सुरुची
(4) कृष्णा

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

103. पौधे के भाग को चयनात्मक और पूर्ण रूप से हटाना कहलाता है –
(1) विरलन
(2) नोचिंग
(3) हैडिंग बैक
(4) निकिंग

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

104. श्री गणेश निम्न में से किसका संकर है?
(1) गेंदा
(2) गाजर
(3) ग्लेडियोलस
(4) गुलाब

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

105. क्रिसैन्थमम चार्म निम्न में से किसकी किस्म है?
(1) टैगेटस इरेक्टा
(2) टैगेटस पटुला
(3) गुलदाउदी
(4) गुलाब

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

106. 2017-18 के अनुसार कुल उद्यानिकी फसलों का उत्पादन है –

(1) 189 मिलीयन टन
(2) 390 मिलीयन टन
(3) 311 मिलीयन टन
(4) 405 मिलीयन टन

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

107. वन संरक्षण अधिनियम स्वीकृत हुआ –
(1) 1990
(2) 1955
(3) 1980
(4) 2000

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

108. वानिकी की वह शाखा जिसमें विभिन्न आयामों को ज्ञात किया जाता है –
(1) एग्रोबायोलॉजी
(2) एग्रोस्टोलॉजी
(3) सिल्वीकल्चर
(4) फॉरेस्ट मेन्सुरेशन

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

109. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(1) भारत दुनिया में अंडा उत्पादन में वर्ष 2020 में तीसरे स्थान पर था।
(2) वर्ष 2019-20 के राष्ट्रीय लेखा आँकडों के अनुसार, पशुधन क्षेत्र का भारत के सकल मूल्य वर्धन में 4.35% योगदान था।
(3) भारत में, एक हैक्टेयर से कम भूमि जोत को सीमांत जोत के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
(4) वर्ष 2019-20 के आँकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र और- राजस्थान क्रमशः दलहन और तिलहन में देश के सबसे बड़े उत्पादक राज्य थे।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

110. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय कृषि बाजार की कार्यान्वयन एजेंसी है?
(1) चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान
(2) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(3) कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
(4) लघु कृषक कृषि व्यापार संघ

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

111. प्रीमियम के रूप में सभी खरीफ फसलों के लिए किसानों को प्रधान मन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा राशि का कितना प्रतिशत भुगतान करना पड़ता है?
(1) 2.5 प्रतिशत
(2) 2.0 प्रतिशत
(3) 1.5 प्रतिशत
(4) 1.0 प्रतिशत

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

112. कृषि व्यवसाय में प्रस्तावित परिवर्तन के लिए लाभ में अपेक्षित परिवर्तन की गणना के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(1) उद्यम बजट
(2) पूर्ण बजट
(3) आंशिक बजट
(4). इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

113. लघु और मध्यम अवधि के ऋण आपूर्ति के संदर्भ में सहकारी बैंकों की राजस्थान राज्य में संरचना क्या है?
(1) त्रिस्तरीय संरचना
(2) द्विस्तरीय संरचना
(3) एकल स्तरीय संरचना
(4) चार स्तरीय संरचना

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

114. कृषि विपणन सलाहकार, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त मानकों के आधार पर ग्रेडेड कृषि उत्पादों पर लेबल लगता है –
(1) आई.एस.आई.
(3) एगमार्क
(2) हॉलमार्क
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

115. अनुभव आधारित अधिगम/अनुभव आधारित प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव, उत्पादन ईकाइयों में औद्योगिक प्रशिक्षण एवं परियोजना कार्य, किस कार्यक्रम के अवयव हैं?
(1) कृषि विज्ञान केंद्र
(2) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(3) स्टूडेंट रेडी
(4) जवाहर रोजगार योजना

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

116. एंस्मिंगर (1962) के अनुसार ‘प्रसार के दर्शन’ के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(1) प्रसार एक व्यावसायिक प्रक्रिया है।
(2) लोगों की संस्कृति के अनुसार कार्य करना प्रसार
(3) लोगों को, स्वयं की सहायता करने में मदद करना प्रसार है।
(4) प्रसार दो तरफा प्रणाली है।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

117. ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के सदस्य कौन-कौन होते
(1) केवल वॉर्ड पंच
(2) केवल गाँव के पुरुष सदस्य
(3) गाँव के सभी निवासी
(4) केवल मतदाता सूची में पंजीकृत ग्रामवासी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

118. निम्न में से कौन से कार्यक्रम का “स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में विलय किया गया?
(1) जवाहर रोजगार योजना (JRY)
(2) ग्रामीण युवाओं के लिये स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण (TRYSEM)
(3) प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY)
(4) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

119. निम्न में से प्रसार शिक्षा अध्यापन – अध्ययन प्रक्रिया का कौन सा क्रम सही है?
(1) क्रिया – ध्यानाकर्षण – इच्छा – संतुष्टि, विश्वास – रुचि
(2) इच्छा – रुचि – संतुष्टि – क्रिया – ध्यानाकर्षण – – विश्वास
(3) ध्यानाकर्षण – रुचि – इच्छा – विश्वास – क्रिया – संतुष्टि
(4) रुचि – इच्छा – ध्यानाकर्षण – संतुष्टि – विश्वास – क्रिया –

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

120. संचार के निम्न में से किस मॉडल में “श्रोताओं की प्रतिक्रिया” का समावेश होता है?
(1) बरलो मॉडल
(2) लीगन्स मॉडल
(3) एरिस्टोटल मॉडल
(4) वेस्ले एवं मैक्लीन मॉडल

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.