उबटर (UBTER) समूह ग साल्व्ड क्वेश्चन पेपर: पोस्ट – प्रतिरूप सहायक (प्रारूप सहायक)[Draftsman Assistant] (पोस्ट कोड 68) परीक्षा का हल प्रश्नपत्र सभी सही जवाबों के साथ यहाँ उपलब्ध है। Samuh G (Group C) Pratirup Sahayak solved exam paper in Hindi conducted by UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) Uttarakhand, (Post Code – 068) Freely available for All.
Paper Set – A, Total Question – 100.
अन्य प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं – |
UBTER – प्रतिरूप सहायक हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 68)
1. ‘बाघ’ का स्त्रीलिंग है – Show Answer Hide Answer
(A) बाघिन
(B) बाघीन
(C) बघाइन
(D) भगिनी
2. दोस्त का विरुद्धार्थक शब्द चुनिए – Show Answer Hide Answer
(A) शत्रुत्व
(B) दोस्ती
(C) मित्र
(D) दुश्मन
3. व्याकरण शुद्ध वाक्य चुनकर लिखिये Show Answer Hide Answer
(A) सीता नाम है लड़की का।
(B) लड़की मेरी नाम सीता है।
(C) मेरी लड़की का नाम सीता है।
(D) सीता लड़की नाम की मेरी है।
4. अधिनियम- Show Answer Hide Answer
(A) शासन द्वारा जारी नियम
(B) विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम
(C) जिसे सूचित कर दिया गया हो वह नियम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
5. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए Show Answer Hide Answer
(A) वार्षिकोउत्सव
(B) वार्षीकोत्सव
(C) वाषिकोत्सव
(D) वार्षिकोत्सव
6. ‘मयूर’ का पर्यायवाची नहीं है Show Answer Hide Answer
(A) नीलकण्ठ
(B) शिरवी
(C) पिक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
7. ‘मृदुल’ का विलोम शब्द है Show Answer Hide Answer
(A) रूद्र
(B) कठोर
(C) सुकुमार
(D) कृश
8. ‘नाना’ शब्द के अर्थ हैं Show Answer Hide Answer
(A) माता के पिता
(B) पिता के पिता
(C) माता की माता
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
9. ‘बुरे इरादे से बनाया गया समूह” के लिए एक शब्द है 一 Show Answer Hide Answer
(A) डकैती
(B) आतंक
(C) गिरोह
(D) आरोही
10. ‘व्यंजन’ सन्धि के उदाहरण हैं Show Answer Hide Answer
(A) दिग्गज
(B) किंचित
(C) सदव्यवहार
(D) उपरोक्त सभी
Note: व्यंजन का व्यंजन से अथवा किसी स्वर से मेल होने पर जो परिवर्तन होता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं। जेसे – दिक् + गज (क् + ग = ग्ग) = दिग्गज। किम् + चित (म् + च् = ं) = किंचित
11. रावण सिर-सरोज-वनचारी। Show Answer Hide Answer
चलि रघुवीर सिलीमुख धारी।
उपरोक्त में कौन सा अलंकार है
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Note: जब एक ही शब्द के एक से ज्यादा अर्थ होते हैं (अर्थात शब्द एक ही आए, एक बार ही आए पर अर्थ अनेक निकलते हों) तो वहां श्लेष अलंकार होता है। जेसे यहाँ सिलीमुख के दो अर्थ हैं 1. बाण और 2. भोरा
12. घर में लाशें, बाहर लाशें, जनपथ पर सड़ती लाशें। Show Answer Hide Answer
आँखें नृशंस यह दृश्य देख मुँद जाती, घुटती है श्वाँसें ।
उपरोक्त वाक्यांश में कौन सा रस है
(A) वीभत्स रस
(B) शान्त रस
(C) वात्सल्य रस
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
13. एशियन खेल हर। ………… वर्ष बाद आयोजित किये जाते हैं। Show Answer Hide Answer
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) 2
14. कौन से राज्य को ‘बुद्ध धर्म का उदगम” कहते Show Answer Hide Answer
(A) महाराष्ट्र
(B) सिक्किम
(C) दिल्ली
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
15. भारत में 1916 में कितने होम रूल संघ बनाये गये थे ? Show Answer Hide Answer
(A) 5
(B) 11
(C) 9
(D) 2
16. रॉयल इंडियन नेवी की स्थापना ………….. में हुई थी। Show Answer Hide Answer
(A) 1934
(B) 1930
(C) 1947
(D) 1950
17. ‘नील दर्पण’ नाटक की लेखक थे Show Answer Hide Answer
(A) एम.जी. रानाडे
(B) दीनबन्धु मित्रा
(C) राजा राम मोहन राय
(D) इनमें से कोई नहीं
Note: नील दर्पण 1858-185 9 में दिनाबंधु मित्र द्वारा लिखी एक बंगाली नाटक है। यह नाटक 1860 में ढाका से प्रकाशित हुआ था।
18. तानसेन का वास्तविक नाम क्या था ? Show Answer Hide Answer
(A) मकरंद पाण्डे
(B) बाज बहादुर
(C) रामतनु पाण्डे
(D) इनमें से कोई नहीं
19. उत्तराखण्ड का राज्य पशु है— Show Answer Hide Answer
(A) गाय
(B) शेर
(C) हाथी
(D) कस्तूरी मृग
20. प्रसिद्ध ‘गौचर मेला’ कब प्रारम्भ हुआ ? Show Answer Hide Answer
(A) 1951
(B) 1943
(C) 1947
(D) 1971
Note: 1943 से, उत्तराखंड में गौचर मेले का आयोजन सबसे बड़े व्यापार मेले के रूप में किया जाता है।
thanks sir pls provide me uttrakhand sinchpal exam related ouestion paper with answer exam date 21 may 17
Thanks
Really it’s team is doing a very hard work and serve the ground level in national citizens… Thanks team.
Ashish.
aapka yah prayas sarahniy h good job
Sir 23 July ko pantnagar mai sahayak lekhakar ka exam hua tha sir plz provide kra do
THANKS