UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)

91. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): अनाज वाली फसलों के साथ अंतरासस्यन के रूप में शामिल होने पर दलहनें पूरक फसलों के रूप में कार्य करती हैं ।

कारण (R) : मूसला जड़ प्रणाली वाली दलहनें रेशेदार जड़ प्रणाली वाले अनाजों की फसलों के साथ पोषक तत्वों और नमी के लिए प्रतिस्पर्द्धा नहीं करती हैं।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए कूट –
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित सही क्रम कौन-सा है ?
(a) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक
(b) पंथ-निरपेक्ष, समाजवादी, सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक
(c) समाजवादी, पंथ – निरपेक्ष, सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक
(d) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, पंथ – निरपेक्ष, समाजवादी, लोकतंत्रात्मक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): अक्टूबर 1940 में, गाँधीजी ने कुछ चुने हुए लोगों द्वारा सीमित सत्याग्रह का आहवान किया।
कारण (R) : यह सत्याग्रह इसलिए सीमित रखा गया ताकि ब्रिटेन के युद्ध प्रयासों को ठेस पहुँचे ।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): “संवाद कौमुदी”, एक बंगाली साप्ताहिक के सम्पादक राजा राम मोहन राय थे 
कारण (R) : विधवा जलाने की प्रथा की निंदा करते हुए उनके लेख इसमें प्रकाशित हुए थे।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) सत्य है किंतु (R) असत्य है ।
(c) (A) असत्य है किंतु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा /से सही है/हैं?
1. आई. टी. सी. का मतलब किसी पंजीकृत व्यक्ति द्वारा प्राप्त वस्तुओं और सेवाओं या दोनों की आपूर्ति पर इनपुट टैक्स क्रेडिट है ।
2. आई. टी. सी. की पात्रता जो इस प्रकार हो सकती है कर योग्य आपूर्ति, गैर-कर योग्य आपूर्ति, शून्य रेटेड आपूर्ति ।
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन – 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. शिखर सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया गया था ।
2. शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया गया था ।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) 1 एवं 2 दोनों

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. पिछवाई चित्रकला किस देवता से सम्बन्धित है ?
(a) देवी काली
(b) भगवान शिव
(c) श्रीनाथ जी / कृष्ण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. बीज गुणन चरणों की निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें और उन्हें प्रारम्भिक चरण से अंतिम चरण तक सही कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें –
I. प्रजनक बीज
II. आधारीय बीज
III. प्रमाणित बीज
IV. केन्द्रक बीज
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए
कूट
(a) II, III, I, IV
(b) IV, I, II, III
(c) III, I, IV, II
(d) II, IV, III, I

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99. निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा इन्हें आवृत्ति के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
(I) एक्स-रे
(II) दृश्य किरणें
(III) अवरक्त किरणें
(IV) रेडियो तरंगें
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) II, III, IV, I
(b) I, II, III, IV
(c) III, II, I, IV
(d) IV, III, II, I

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन / कथनों में क्या सही है / हैं?
(A) पूर्व प्राथमिक शिक्षा की आयु 3 से 5 वर्ष निर्धारित है।
(B) प्राथमिक शिक्षा की आयु 6 से 11 वर्ष निर्धारित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट
(a) न तो A ना ही B
(b) A और B दोनों
(c) केवल B
(d) केवल A

Show Answer

Answer – B

Hide Answer