51. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(A) फुतूह – उस – सलातिन (1) फिरोज़ शाह तुगलक
(B) फुतुहात-ए-फिरोज़शाही (2) अब्दुल मलिक इसामी
(C) तारिख-ए-फिरोज़शाही (3) अमीर खुसरो
(D) खज़ैन – उल – फुतूह (4) जियाउद्दीन बरनी
कूट
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
Show Answer
Hide Answer
52. निम्नलिखित अधिनियमों को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें:
I. लेक्स – लोकी अधिनियम
II. बंगाल टेनेन्सी अधिनियम
III. आयु की सहमति अधिनियम
IV. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
कूट
(a) I, IV, II और III
(b) I, II, III और IV
(c) IV, I, II और III
(d) I, III, II और IV
Show Answer
Hide Answer
53. लॉर्ड कर्ज़न के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है / हैं?
1. अंग्रेज़ी साम्राज्य को ग्रेनाइट की चट्टान पर स्थापित करना ।
2. कलकत्ता निगम अधिनियम की घोषणा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Show Answer
Hide Answer
54. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची-I सूची -II
(राजधानी शहर) (देश)
A. कंपाला 1. रवांडा
B. किगाली 2. यूगांडा
C. किंशासा 3. सूडान
D. खार्तुम 4. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
कूट
(a) A-1, B-2, C4, D-3
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-3. D4
(d) A-1. B-2, C-3, D-4
Show Answer
Hide Answer
55. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बंधित है?
(a) असम, नागालैण्ड, मेघालय व मिजोरम
(b) असम अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा व मिज़ोरम
(c) असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिज़ोरम
(d) असम, त्रिपुरा, नागालैण्ड व मिज़ोरम
Show Answer
Hide Answer
56. यदि बराबर होगा –
(a) 0
(b) 1
(c) b/y
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
57. एक निश्चित कोड में, CORPORATIONS को PROCTAROSNOI के रूप में लिखा गया है, तो उसी कोड में JUDICIAL कैसे लिखा जाएगा?
(a) IDUJLAIC
(b) UJIDLAIC
(c) UJIDICLA
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
58. एक सिल्कयारा सुरंग में 200 वॉट क्षमता के 15 बल्ब लगातार 24 घंटे तक रोशन किये जाते हैं। बिजली की खपत कितनी होगी?
(a) 71 यूनिट
(b) 72 यूनिट
(c) 73 यूनिट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
59. 14 से बड़े तथा 50 से छोटे विषम संख्याओं के योग का एक-चौथाई वर्ग है –
(a) 2 का
(b) 24 का
(c) 4 का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
60. एक धनराशि 7% सालाना ब्याज की दर पर 5 वर्ष में 540 ₹ हो जाती है। यही धनराशि 9% सालाना साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में हो जायेगी
(a) 520 ₹
(b) 420 ₹
(c) 508 ₹
(d) 450 ₹
Show Answer
Hide Answer