UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)

31. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है

अभिकथन (A): विषुवत्तीय बायोम सबसे घना एवं सर्वाधिक जैवभार वाला वन बायोम है ।
कारण (R) : विषुवत्तीय वन क्षेत्र में वर्ष भर उच्च वर्षा एवं उच्च तापमान होता है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता 

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव, 2023 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. इसकी मेज़बानी इंदौर शहर ने की थी ।
2. इसका आयोजन सितम्बर माह में हुआ था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. परासरण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(1) यदि एक अर्धपारगम्य झिल्ली विलायक और विलयन के मध्य रख दी जाए तो विलायक के अणु इस झिल्ली में से निकल कर शुद्ध विलायक से विलयन की ओर प्रवाहित हो जाएंगे ।
(2) विलायक के प्रवाह की यह प्रक्रिया प्रतिलोम परासरण कहलाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer

Answer –

Hide Answer

34. ‘मिरात – ए – सिकन्दरी’ पुस्तक के संदर्भ में कौन सा / से कथन सत्य है / हैं?
(1) इसमें गुजरात के सुल्तान महमूद वेगड़ा के राज्य की सुख-समृद्धि का वर्णन है ।
(2) इसमें व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा का उचित प्रबंधन का वर्णन है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer

Answer –

Hide Answer

35. तुलसीदास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा /से सही है/हैं?
1. तुलसीदास का जन्म बाँदा जनपद के राजापुर नामक ग्राम में हुआ था ।
2. उनकी पत्नी का नाम गीतावली था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची-I (महत्वपूर्ण दिवस) सूची -II (दिनांक)
A. विश्व जनसंख्या दिवस 1. मार्च 03
B. विश्व वन्यजीव दिवस 2. जुलाई 11
C. विश्व ओज़ोन दिवस 3. अप्रैल 07
D. विश्व स्वास्थ्य दिवस 4. सितम्बर 16
कूट –
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-1, B-3, C-4. D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. इसरो द्वारा लॉन्च किए गए मंगलयान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(I) इसे मार्स ऑर्बिटर मिशन भी कहा जाता है।
(II) इसे नवम्बर 2013 में लॉन्च किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल I
(b) न तो । ना ही II
(c) केवल II
(d) I और II दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. पंजाब के विलय के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) 29 मार्च, 1849 को गवर्नर जनरल की ओर से घोषणा हुई कि पंजाब राज्य समाप्त हो गया है।
(b) महाराजा दलीप सिंह के सभी प्रदेश भारतीय ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा बन गए हैं।
(c) दलीप सिंह को 2,50,000 ₹ वार्षिक पेंशन दे दी गई ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. साइमन कमीशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. इसने दो बार भारत का दौरा किया |
2. इसका दूसरा दौरा 11 अक्टूबर, 1929 से 13 अप्रैल, 1930 तक का था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. निम्नलिखित युग्मों (दर्शनीय स्थल – उ.प्र. के जिले) में से कौन – सा एक सही सुमेलित है ?
(a) देवी पाटन मंदिर – श्रावस्ती
(b) चीनी मंदिर – महोबा
(c) समसपुर पक्षी विहार – अमेठी
(d) बावनी इमली, शहीद स्मारक – फतेहपुर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

3 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.