11. निम्नलिखित चित्र में अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिए –
(a) 1
(b) 26
(c) 31
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
12. यदि किसी वर्ष में 25 अक्टूबर को गुरुवार है, तो उस महीने में सोमवारों की संख्या कितनी होगी?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
13. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(A) विटामिन – C (1) रतौंधी
(B) फॉलिक अम्ल (2) बेरी-बेरी
(C) विटामिन – A (3) रक्ताल्पता
(D) विटामिन – B1 (4) स्कर्वी
कूट
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Show Answer
Hide Answer
14. प्रथम मानव निर्मित रूबी लेज़र के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(1) रूबी लेज़र ने नीले प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था ।
(2) रूबी लेज़र ने लाल प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Show Answer
Hide Answer
15. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा / से सही है/हैं?
I. चीनी उद्योग प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश में स्थित था ।
II. गन्ने की कम उपज, कम पेराई सत्र, उद्योगों की असंतोषजनक अवस्थापना ने चीनी उत्पादन में समस्यायें जनित की।
कूट
(a) केवल I
(b) न तो I ना ही II
(c) केवल II
(d) I और II दोनों
Show Answer
Hide Answer
16. निम्नलिखित में से कौन सा/से शहर वर्तमान अफगानिस्तान में स्थित नहीं है / हैं?
1. गज़नी
2. फरग़ना
3. कांधार
4. समरकंद
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट
(a) केवल 1
(b) 2 और 4
(c) केवल 4
(d) 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
17. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) एडम स्मिथ – वेल्थ ऑफ नेशन्स
(b) कार्ल मार्क्स – प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी एंड टैक्सेशन
(c) गुन्नार म्यर्दल – एशियन ड्रामा
(d) जे. एम. कीन्स – जनरल थ्योरी ऑफ इम्प्लोयमेन्ट, इन्टरेस्ट एण्ड मनी
Show Answer
Hide Answer
18. राज्य के नीति निदेशक तत्व के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वे न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं।
2. कानून निर्माण में इन सिद्धांतों को लागू करना राज्य का कर्त्तव्य होगा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Show Answer
Hide Answer
19. गुर्दे की पथरी किसके कारण बनती है ?
(a) ऑक्सालेट का क्रिस्टलीकरण
(b) प्रोटीन का अवक्षेपण
(c) रेत के कणों का जमाव
(d) वसा का जमाव
Show Answer
Hide Answer
20. निम्नलिखित में से किस संगठन ने वर्ष 2023 में, वाराणसी को अपनी पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया?
(a) जी-20
(b) आसियान
(c) शंघाई सहयोग संगठन
(d) यूनेस्को (एस.सी.ओ.)
Show Answer
Hide Answer