UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)

11. निम्नलिखित चित्र में अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिए –
question number 11
(a) 1
(b) 26
(c) 31
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. यदि किसी वर्ष में 25 अक्टूबर को गुरुवार है, तो उस महीने में सोमवारों की संख्या कितनी होगी?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I सूची-II
(A) विटामिन – C (1) रतौंधी
(B) फॉलिक अम्ल (2) बेरी-बेरी
(C) विटामिन – A (3) रक्ताल्पता
(D) विटामिन – B1 (4) स्कर्वी
कूट
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-1, D-2

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. प्रथम मानव निर्मित रूबी लेज़र के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(1) रूबी लेज़र ने नीले प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था ।
(2) रूबी लेज़र ने लाल प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

15. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा / से सही है/हैं?
I. चीनी उद्योग प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश में स्थित था ।
II. गन्ने की कम उपज, कम पेराई सत्र, उद्योगों की असंतोषजनक अवस्थापना ने चीनी उत्पादन में समस्यायें जनित की।
कूट
(a) केवल I
(b) न तो I ना ही II
(c) केवल II
(d) I और II दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. निम्नलिखित में से कौन सा/से शहर वर्तमान अफगानिस्तान में स्थित नहीं है / हैं?
1. गज़नी
2. फरग़ना
3. कांधार
4. समरकंद
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट
(a) केवल 1
(b) 2 और 4
(c) केवल 4
(d) 2 और 3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

17. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) एडम स्मिथ – वेल्थ ऑफ नेशन्स
(b) कार्ल मार्क्स – प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी एंड टैक्सेशन
(c) गुन्नार म्यर्दल – एशियन ड्रामा
(d) जे. एम. कीन्स – जनरल थ्योरी ऑफ इम्प्लोयमेन्ट, इन्टरेस्ट एण्ड मनी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. राज्य के नीति निदेशक तत्व के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वे न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं।
2. कानून निर्माण में इन सिद्धांतों को लागू करना राज्य का कर्त्तव्य होगा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

19. गुर्दे की पथरी किसके कारण बनती है ?
(a) ऑक्सालेट का क्रिस्टलीकरण
(b) प्रोटीन का अवक्षेपण
(c) रेत के कणों का जमाव
(d) वसा का जमाव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

20. निम्नलिखित में से किस संगठन ने वर्ष 2023 में, वाराणसी को अपनी पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया?
(a) जी-20
(b) आसियान
(c) शंघाई सहयोग संगठन
(d) यूनेस्को (एस.सी.ओ.)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer