131. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): भारत में रबी फसलों की खेती मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तर-पश्चिमी राज्यों में की जाती है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
Show Answer
Hide Answer
132. जी-20 शिखर सम्मेलन – 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा (प्रतिभागी देश प्रतिभागी मुखिया) सही सुमेलित नहीं है?
(a) अर्जेंटीना – अल्बर्टो फर्नान्डीज़
(b) कनाडा – जस्टिन ट्रूडो
(c) ऑस्ट्रेलिया – एन्थोनी अल्बानीज़
(d) ब्राज़ील – जोको विडोडो
Show Answer
Hide Answer
133. उत्तर प्रदेश बजट 2023-24 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. बजट का आकार 7,60,000 करोड़ ₹ है।
2. राजकोषीय घाटा 84, 883.16 करोड़ ₹ रहने का अनुमान है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें :
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Show Answer
Hide Answer
134. ‘अफ्रीका में विक्टोरिया जल-प्रपात’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन – सा /से कथन सही है / हैं ?
1. यह ज़ाम्बिया और मोज़ाम्बिक की सीमा पर अवस्थित है ।
2. यह जाम्बेजी नदी पर स्थित है । नीचे दिए गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2
Show Answer
Hide Answer
135. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
I. प्रख्यात सांख्यिकीविद, सी.आर. राव का निधन
II. रुद्र वीणा वादक उस्ताद अली ज़की हैदर का निधन
III. भारत में सार्वजनिक शौचालयों के जनक, बिंदेश्वर पाठक का निधन
IV. भारत की हरित क्रांति के जनक, एम. एस. स्वामीनाथन का निधन
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) II, III, I, IV
(b) III, I, II, IV
(c) IV, II, III, I
(d) IV, I, II, III
Show Answer
Hide Answer
136. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (चित्रकारी) सूची -II (राज्य)
A. मधुबनी 1. उड़ीसा
B. लेपाक्षी 2. महाराष्ट्र
C. पट्टचित्र 3. आन्ध्र प्रदेश
D. वारली 4. बिहार
कूट
(a) A-4, B-2, C-3, D-1
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Show Answer
Hide Answer
137. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): जैसे-जैसे ऊँचाई बढ़ती है, पानी का क्वथनांक घटता है ।
कारण (R) : ऊँचाई के साथ वायुमंडल दाब बढ़ता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
Show Answer
Hide Answer
138. पंचायती राज के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
(a) पंचायत समिति और जिला परिषद प्रत्यक्ष निर्वाचित सदस्यों से गठित होते हैं ।
(b) पंचायत स्तर चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है ।
(c) पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव राज्य चुनाव आयोग के पर्यवेक्षण में होता है ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
139. आदिम निर्वाहक कृषि पद्धति के सन्दर्भ में से कौन – सा / से जोड़ा / जोड़े सही है/हैं?
कृषि पद्धति – क्षेत्र
1. झूमिंग : दक्षिण-पूर्व एशिया
2. मिल्पा : मेक्सिको
3. लदांग : श्रीलंका
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
140. सूची – I और सूची -II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची -II
(स्वर्ण पदक विजेता) (खेल)
A. अन्नू रानी 1. 5000 मीटर
B. पारुल चौधरी 2. भाला फेंक
C. तजिन्दरपाल सिंह तूर 3. 10 मी. एयर पिस्टल
D. पलक गुलिया 4. गोला फेंक
कूट
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Show Answer
Hide Answer