111. “रूस में कुज़बास क्षेत्र” के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
1. यह क्षेत्र कोयला और लौह अयस्क में समृद्ध है ।
2. नोवोसिबिर्स्क इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer
Hide Answer
112. सूची – 1 को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (बैंक) सूची-II (स्थापना वर्ष)
A. इलाहाबाद बैंक 1. 1874
B. पंजाब नेशनल बैंक 2.1881
C. अवध कमर्शियल बैंक 3. 1865
D. द अलायन्स बैंक ऑफ शिमला 4. 1894
कूट
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Show Answer
Hide Answer
113. “ग्रेट बैरियर रीफ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा / से कथन सही है / हैं?
1. यह ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित है ।
2. इसकी लम्बाई 2500 किलोमीटर से अधिक है
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Show Answer
Hide Answer
114. पश्चिमी घाट में विभिन्न दर्रे, जिन्हें घाट कहा जाता है, का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम है
(a) भोर घाट → पाल घाट → थाल घाट
(b) थाल घाट → भोर घाट → पाल घाट
(c) थाल घाट → पाल घाट → भोर घाट
(d) भोर घाट → थाल घाट → पाल घाट
Show Answer
Hide Answer
115. ‘ऑपरेशन अजय’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की घोषणा की।
2. यह युद्ध – ग्रस्त इज़राइल में फसे भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रारम्भ किया गया था ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 ना ही 2
Show Answer
Hide Answer
116. 25 लोगों के एक समूह में, 12 लोग फ्रेंच पढ़ते हैं, 15 लोग अंग्रेज़ी पढ़ते हैं, जबकि उनमें से 6 लोग इन दोनों को नहीं पढ़ते हैं। उनमें से कितने लोग फ्रेंच तथा अंग्रेज़ी दोनों पढ़ते हैं?
(a) 0
(b) 8
(c) 4
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
117. लोकेश अपने घर से, 15 कि.मी. उत्तर की ओर चला गया । फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ा और 10 कि.मी. चला । फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ा और 5 कि.मी. चला । अन्त में पूर्व की ओर मुड़कर, उसने 10 कि.मी. की दूरी तय की। वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
118. निम्नलिखित युग्मों (संस्थान – स्थान) में से कौन – सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान – झाँसी
(b) भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान – वाराणसी
(c) राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो – मऊ
(d) केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान – मखदूम
Show Answer
Hide Answer
119. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए भारतीय कृषि में महत्वपूर्ण तकनीकी और संस्थागत सुधारों की आवश्यकता है।
कारण (R) : भारत के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में किसान अभी भी कृषि के लिए मानसूनी वर्षा और मिट्टी की प्राकृतिक उर्वरता पर निर्भर हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
Show Answer
Hide Answer
120. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची -II
(उत्सव) (राज्य / केन्द्र शासित क्षेत्र)
A. हॉर्नबिल पर्व 1. आन्ध्र प्रदेश
B. संगाई पर्व 2. मणिपुर
C. राजहंस पर्व 3. लद्दाख
D. हेमिस पर्व 4. नागालैंड
कूट
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
Show Answer
Hide Answer
Very good
Sb total mere questions 163 right h GS+Hindi =163
Good
Very good