UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)

21. नीचें दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): “फाइव आइज़” संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सहित 5 देशों का एक खुफिया गठबंधन है। :

कारण (R) : वे “स्टोन घोस्ट’ नामक एक सामूहिक गुप्त डेटाबेस के माध्यम से अपने देशों के हितों के लिए खतरों के बारे में खुफिया जानकारी साझा करते हैं। नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. बिपिन चन्द्र पाल के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है? 
1. वह ब्रह्मसमाजी नेता तथा समाज सुधारक थे।
2. न्यू इंडिया नाम की साप्ताहिक पत्रिका प्रकाशित किया ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
(A) स्कन्ध आवर्त (1) चालू सम्पत्ति/चालू दायित्व
(B) चालू अनुपात (2) तरल सम्पत्ति/चालू दायित्व
(C) अम्ल परख अनुपात (3) व्याज एवं कर से पूर्व लाभ/कुल सम्पत्ति
(D) सकल विनियोजित पूँजी (4) बेची गई वस्तु की लागत/औसत स्कन्ध
कूट
(a) A-4, B-1, C-2, D-3
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-3, B-2, C-1, D-4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची – II
(कोयला आधारित बिजली संयंत्र) (राज्य में अवस्थित)
A. कहलगाँव 1. मध्य प्रदेश
B. खरगोन 2. बिहार
C. कोरबा 3. कर्नाटक
D. कुडगी 4. छत्तीसगढ़
कूट
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-1, B-2, C-3, D-4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. “69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 ” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
1. “आर. आर.आर.” और “गंगूबाई काठियावाड़ी” को क्रमशः 5 और 6 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले।
2. “रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट” ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. स्विमिंग पूल के वास्तविक गहराई से कम गहरा प्रतीत होने का कारण है
(a) परावर्तन
(b) प्रकाश प्रकीर्णन
(c) अपवर्तन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. सैय्यद वंश के सुल्तानों का सही कालानुक्रम क्या है?
(1) खिज़ खान
(3) मुबारक शाह
(2) मुहम्मद शाह
(4) अलाउद्दीन आलम शाह
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 1, 4, 2, 3

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. निम्न युग्मों में से कौन सा युग्म (अनुच्छेद – प्रावधान) सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 124 – उच्चतम न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना
(b) अनुच्छेद 136 – उच्चतम न्यायालय के द्वारा अपील के लिए विशेष इजाजत
(c) अनुच्छेद 143 – उच्चतम न्यायालय की परामर्श शक्ति
(d) अनुच्छेद 132 – उच्चतम न्यायालय की अपीलीय अधिकारिता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. नीचे दो कथन दिए गये हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): हिमालय के उत्तरी ढलानों पर दक्षिणी ढलानों की तुलना में अधिक घना वनस्पति आवरण है ।
कारण (R) : हिमालय के दक्षिणी ढलानों पर उत्तरी ढलानों की तुलना में अधिक वर्षा होती है। नीचे दिए गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. ‘मेगापोलिस’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) जीन गॉटमैन
(b) टेलर
(c) डेविस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer