81. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. बैंकों के राष्ट्रीयकरण का प्रथम चरण
II. बैंकों के राष्ट्रीयकरण का दूसरा चरण
III. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना
IV. नाबार्ड की स्थापना
कूट
(a) I, II, IV, III
(b) I, II, II, IV
(c) IV, II, III, I
(d) III, II, I, IV
Show Answer
Hide Answer
82. निम्न में से कौन गुप्त कालीन प्रशासनिक विभाजन का सही अनुक्रम है?
(a) भुक्ति → विषय → वीथि → ग्राम
(b) विषय → भुक्ति → वीथि → ग्राम
(c) वीथि → भुक्ति → विषय → ग्राम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
83. अनुक्रम में अगला भिन्न कौन – सा आता है ?
Show Answer
Hide Answer
84. भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. वे प्रधानमंत्री की मर्ज़ी तक पद पर बने रहते हैं ।
2. वे संसद सदस्य के विशेषाधिकार के हकदार नहीं हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Show Answer
Hide Answer
85. नीचे दो कथन दिए गये हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): संविधान, संघ की कार्यपालिका शक्ति भारत के राष्ट्रपति में निहित करता है।
कारण (R) : भारत का राष्ट्रपति राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) सत्य है किंतु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) असत्य है किंतु (R) सत्य है ।
Show Answer
Hide Answer
86. नीचे दिए गए चार युग्मों में से, कितने युग्म सही सुमेलित हैं?
सूची-I सूची -II
(अनुसंधान संस्थान) (शहर)
(A) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान – जोधपुर
(B) हिमालय वन अनुसंधान संस्थान – देहरादून
(C) वर्षा वन अनुसंधान संस्थान – जोरहाट
(D) उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान – जबलपुर
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
Show Answer
Hide Answer
87. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): लाल मिट्टी का रंग लोहे के उच्च अनुपात के बजाय उसके व्यापक प्रसार के कारण होता है ।
कारण (R) : उनमें आमतौर पर नत्रजन, फॉस्फोरस, औ हयूमस की कमी होती है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
Show Answer
Hide Answer
88. निम्नलिखित में से रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करत है?
(a) गति का संरक्षण
(b) बर्नौली प्रमेय
(c) आवोगाद्रो की अवधारणा
(d) ऊर्जा संरक्षण
Show Answer
Hide Answer
89. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से प्रारम्भ करते हुए आखिरी गतिविधि तक :
(I) पाई मेसन की खोज
(II) न्यूट्रॉन की खोज
(III) इलेक्ट्रॉन की खोज
(IV) प्रोटोन की खोज
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) I, III, IV, II
(b) III, IV, II, I
(c) III, IV, I, II
(d) III, II, I, IV
Show Answer
(III) इलेक्ट्रॉन की खोज – 1897
(IV) प्रोटोन की खोज – 1909
(II) न्यूट्रॉन की खोज- 1932
(I) पाई-मेसन खोज – 1947
Hide Answer
90. निम्नलिखित में से कौन – सा / से देश अरब प्रायद्वीप का हिस्सा नहीं है / हैं?
1. ओमान
2. इराकं
3. कुवैत
4. सीरिया
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल 4
(b) 2 और 4 दोनों
(c) 2 और 3 दोनों
(d) केवल 1
Show Answer
Hide Answer