61. निम्न में से कौन-सा मैंगनीज़ उत्पादक क्षेत्र कर्नाटक में स्थित नहीं है?
(a) श्रीकाकुलम
(b) शिमोगा
(c) चिकमगलूर
(d) बेल्लारी
Show Answer
Hide Answer
62. अनुसूचित क्षेत्रों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत का राष्ट्रपति अनुसूचित क्षेत्रों को अधिसूचित करता है । |
2. अनुसूचित क्षेत्रों वाले राज्यों को जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन करना होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Show Answer
Hide Answer
63. निम्नलिखित मुगल शासकों पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(I) फर्रुखसियर
(III) बहादुर शाह
(II) जहांदार शाह
(IV) मुहम्मद शाह
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट
(a) IV, II, I, III
(b) I, III, IV, II
(c) I, IV, II, III
(d) III, II, I, IV
Show Answer
Hide Answer
64. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (नृत्य) सूची -II (राज्य)
A. भरतनाट्यम 1. तमिलनाडु
B. कुचिपुड़ी 2. उत्तर प्रदेश
C. सत्रीया 3. आन्ध्र प्रदेश
D. कथक 4. असम
कूट
(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-1, B-4, C-3, D-2
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
Show Answer
Hide Answer
65. निम्नलिखित में से कौन – सा/ से यूरोप के किसी देश की राजधानी नहीं है/हैं?
1. रीगा
2. रॉटरडैम
3. जाग्रेब
4. ज़्यूरिख
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 4
(c) 2 और 4
(d) 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
66. एक घड़ी प्रत्येक घंटे में 4 मिनट आगे बढ़ जाती है, तो एक मिनट में सेकंड की सुई द्वारा तय किया गया कोण होगा –
(a) 360°
(b) 360.5°
(c) 384°
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
67. गाजा पट्टी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं?
1. इसकी सीमा मिस्त्र से लगती है ।
2. इसकी सीमा इज़राइल से लगती है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Show Answer
Hide Answer
68. “मिनामाटा” रोग का कारण है
(a) क्रोमियम प्रदूषित जल
(b) कैडमियम प्रदूषित जल
(c) लेड प्रदूषित जल
(d) मरकरी प्रदूषित जल
Show Answer
Hide Answer
69. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): एक शर्त अनुबंध के मुख्य उद्देश्य के लिए आवश्यक एक शर्त है ।
कारण (R) : शर्त एक उल्लंघन क्षतिपूर्ति का दावा करने का अधिकार देता है, न कि अनुबंध को अस्वीकार करने का अधिकार ।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु – (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
Show Answer
Hide Answer
70. ‘यूरोप में राइन नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
1. राइन नदी उत्तरी जर्मनी की औद्योगिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है ।
2. रॉटरडैम का बंदरगाह राइन नदी के मुहाने पर स्थित है ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) केवल 1
Show Answer
Hide Answer
Very good
Sb total mere questions 163 right h GS+Hindi =163
Good
Very good