UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)

101. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): भारत में लवणीय मिट्टी फसलों की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है ।
कारण (R) : लवणीय मिट्टी में नमक की मात्रा अधिक होती है, जिसका मुख्य कारण शुष्क जलवायु और खराब जल निकासी है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

102. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा /से कथन गलत है / हैं?
A. मौलिक अधिकार पर संविधान का भाग- III यू. एस. ए. के बिल ऑफ राइट्स पर आधारित है।
B. संविधान के अनुच्छेद 21 के अन्तर्गत “मृत्यु का अधिकार” मूलभूत अधिकार है।
C. भारतीय संविधान एक पूर्ण संघीय संविधान है।
D. भारतीय संविधान के अनुसार मूलभूत अधिकारों को हटाया जा सकता है।
कूट
(a) केवल B, C और D
(b) केवल B
(c) केवल B और C
(d) केवल C और D

Show Answer

Answer –

Hide Answer

103. ” एगमार्क” के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं?
1. ” एगमार्क” कृषि उत्पादों की गुणवत्ता का सूचक है ।
2. ” एगमार्क” का प्रमाण-पत्र भारतीय खाद्य निगम द्वारा जारी किया जाता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(d) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

104. सूची – I तथा सूची-II मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I सूची-II
(देश) (हंगहाऊ एशियाई खेल-2023 में प्राप्त पदकों की संख्या)
A. चीन 1. 190
B. जापान 2. 107
C. कोरिया गणराज्य 3. 383
D. भारत 4. 188
कूट
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-3, B-2, C-4, D-1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

105. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रथम स्नातक थे ।
2. ‘सीताराम’ उनका अन्तिम उपन्यास था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 2
(d) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. भारत में वन्यजीवों के संरक्षण के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन – सा / से कथन सही है / हैं?
1. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 केवल जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है ।
2. प्रोजेक्ट एलिफेंट का लक्ष्य केवल जंगली एशियाई हाथियों का संरक्षण करना है।
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

107. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): रोस्कोमोस के चन्द्रमा पर लूना – 25 मिशन का उद्देश्य चन्द्रमा तक पहुँच की गारंटी सुनिश्चित करना था ।
कारण (R) : रूस और चीन मिलकर अमेरिका के नेतृत्व वाले आर्टेमिस समझौते के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय चन्द्र अनुसंधान स्टेशन (ILRS) का नेतृत्व कर रहे हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।

Show Answer

Answer –

Hide Answer

108. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(1) इसकी स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी ।
(2) यह वाराणसी में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

109. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I (उत्पाद) सूची -II (जिला)
A. काला नमक चावल 1. प्रतापगढ़
B. देशी घी 2. कुशीनगर
C. आंवला 3. सिद्धार्थ नगर
D. केला फाइबर 4. औरैया
कूट
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-3, B-2, C-1, D-4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

110. चन्द्रयान- 3 मिशन में चन्द्र लैंडिंग स्थल के आस-पास चन्द्र भूमि और चट्टानों के तात्विक संयोजन (Mg, Al, Si, K, Ca, Ti, Fe) को ज्ञात करने के लिए निम्न में से कौन सा पेलोड प्रयोग किया गया था?
(a) ILSA
(b) LRA
(c) APXS
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer