UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)

71. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची -II
(तेल शोधन शाला) (राज्य)
A. बरौनी 1. असम
B. बोंगाईगाँव 2. बिहार
C. बीना 3. गुजरात
D. कोयली 4. मध्य प्रदेश
कूट
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-4, C-3, D-1
(d) A-3, B-1, C-4, D-2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची -II
(अकादमी का नाम) (स्थापना वर्ष)
A. राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ 1. 1986
B. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ 2. 1975
C. भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ 3. 1963
D. अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या 4. 1962
कूट
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-3, B-4, C-1, D-2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
अभिकथन (A): भारत विश्व में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है ।
कारण (R) : भारत का जूट उत्पादन पीली क्रांति के कारण बढ़ा है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. उत्तर प्रदेश के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं?
1. उत्तर प्रदेश 9 आर्थिक क्षेत्रों में बँटा है।
2. उत्तर प्रदेश में 11 कृषि – जलवायु क्षेत्र हैं
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. “नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इस योजना में केवल साहीवाल, गिर, थारपारकर एवं गंगातीरी प्रजाति की दुधारू गायें ही सम्मिलित की गई हैं ।

(2) लाभार्थी के पास गोपालन का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) दोनों 1 और 2
(c) केवल 1
(d) केवल 2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार घटते जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक सही क्रम है?
(a) बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल
(b) पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल
(c) पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश
(d) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा / से सही है/हैं?
1. MPEDA की स्थापना 1972 में हुई थी ।
2. इसका मुख्यालय कोलकाता में है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. आयुर्वेद महोत्सव 2023 झांसी में आयोजित किया गया था।
2. ताज महोत्सव 2023 प्रदेश की राजधानी लखनऊ, में आयोजित किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. भारत का कौन सा राज्य चूना पत्थर, जिप्सम, नमक और जस्ता के भंडारण के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): लेखांकन व्यवसाय की भाषा है।
कारण (R) : लेखांकन व्यवसायी द्वारा आवश्यक सभी सूचना प्रदान करता है ।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । |
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer