UPSSSC परिचालक (conductor) exam paper - 2015

UPSSSC परिचालक (conductor) भर्ती परीक्षा – 2015

21. जो किए गए उपकारों को मानता हो।
(a) उपकारी
(b) कृतज्ञ
(c) कृपापात्र
(d) सुपात्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. ईश्वर का कोई आकार नहीं होता है।
(a) सरोकार
(b) निराकार
(c) साकार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. ‘अंक’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है।
(a) संख्या
(b) गोद
(C) पृथ्वी
(4) नाटक का एक भाग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. ‘पंच’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है।
(a) पाँच
(b) ग्राम सरपंच
(c) निर्णय करने वाला
(d) पंचानन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25. “वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।” इस वाक्य में से कौन-सा कारक है?
(a) अपादान
(b) करण
(c) कर्म
(d) अधिकरण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. “परिभाषा’ में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) अंव
(b) अपि
(c) प्र
(d) परि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

27. ‘बहाव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है?
(a) बह
(b) हाव
(c) आव
(d) आवा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 28 से 32) : निम्नलिखित में असमार्थक शब्द का चयन कीजिए।
28. (a) पीड़ा
(b) संकट
(c) व्यथा
(d) दर्द

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. (a) स्नेह
(b) अनुराग
(C) द्वेष
(d) प्रीति

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. (a) जन्म
(b) मृत्यु
(c) उगना
(d) उत्पादन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. (a) वीर
(b) निडर
(c) शूर
(d) डरपोक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. (a) स्वर
(b) आवाज
(c) श्रवण
(d) ध्वनि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(a) भारत में अनेक जाति हैं।
(b) भारत में अनेकों जाति हैं।
(c) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
(d) भारत में अनेकों जातियाँ है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निर्देशः (प्रश्न संख्या 34 और 35) : निम्नलिखित में कौन-सा, रस है, चयन कीजिए।
34. निसिदिन बरसत नयन हमारे
(a) करुण रस
(b) रौद्र रस
(c) वियोग श्रृंगार
(d) अदभुत रस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई॥
(a) शांत
(b) श्रृंगार
(c) करुण
(d) हास्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 36 से 38) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर सम्बद्ध वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सौन्दर्य की परख अनेक प्रकार से की जाती है। बाह्य सौन्दर्य की परख समझना तथा उसकी अभिव्यक्ति करना सरल है। जब रुप के साथ चरित्र का भी स्पर्श हो जाता है तब उसमें रसास्वादन की अनुभूति भी होती है। एक वस्तु सुन्दर तथा मनोहर कही जा सकती है, परन्तु सुन्दर वस्तु केवल इन्द्रियों को सन्तुष्ट करती है, जबकि मनोरम वस्तु चित्त को भी आनन्दित करती है। इस दृष्टि से कवि जयदेव का बसन्त चित्रण सुन्दर है तथा कालिदास का प्रकृति वर्णन मनोहर है क्योंकि उसमें चरित्र की प्रधानता है।
सुन्दर शब्द संकीर्ण है, जबकि ‘मनोहर’ व्यापक तथा विस्तृत । साहित्य में साधारण वस्तु भी विशेष प्रतीत होती है, उसे मनोहर कहते हैं।
36. कालिदास के प्रकृति वर्णन का आधार है।
(a) उसकी प्रकृति/अभिव्यक्ति
(b) उसकी मनोहरता
(c) उसका सौन्दर्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. सौन्दर्य की परख की जाती है
(a) आनन्द की मात्रा के आधार पर
(b) इन्द्रियों की सन्तुष्टि के आधार पर
(c) रुप के आधार पर
(d) मनोहरता के आधार पर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक है।
(a) साहित्य और सौन्दर्य
(b) अभिव्यक्ति की अनुभूति
(c) सुन्दरता बनाम मनोहरता
(d) सुन्दरता की संकीर्णता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) गुरुमुखी
(b) ब्राह्मी
(c) देवनागरी
(d) सौराष्ट्री

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. हिन्दी दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 14 अगस्त
(b) 14 नवम्बर
(c) 14 सितम्बर
(d) 15 सितम्बर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.