UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

11. “मृच्छकटिक” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) शूद्रक
(b) विक्रमादित्य
(c) बाणभट्ट
(d) कल्हण

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

12. निम्नलिखित में से कौनसा अम्ल बिच्छू-बूटी (नेटल) की पत्तियों द्वारा स्त्रावित होता है, जो दर्दयुक्त डंक का कारण होता है?
(a) एसीटिक अम्ल
(b) टार्टरिक अम्ल
(c) मेथेनोइक अम्ल
(d) साइट्रिक अम्ल

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

13. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I सूची-II
(स्थान) (उद्योग)
(A) खेतड़ी 1. सूती वस्त्र
(B) रेणुकूट 2. हीरा कटिंग
(C) सेलम 3. एल्युमीनियम
(D) सूरत 4. तांबा
कूट –
(a) A- (4), B- (3), C- (1), D- (2)
(b) A- (1), B- (4), C- (3), D- (2)
(c) A- (2), B- (1), C- (4), D- (3)
(d) A- (3), B- (2), C- (1), D- (4)

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

14. निम्न में से किस एक संशोधन के द्वारा लोकसभा की सीटें 525 से 545 बढ़ाई गई?
(a) 42वाँ संशोधन
(b) 31वाँ संशोधन
(c) 35वाँ संशोधन
(d) 56वाँ संशोधन

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

15. निम्नलिखित खेलों में से किस एक से ‘ग्रैंड स्लैम’ संबंधित है?
(a) बैडमिन्टन
(b) रगबी
(c) लॉन टेनिस
(d) वॉलीबॉल

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

16. अगर 10 आदमी अथवा 20 लड़के 20 दिनों में 260 चटाई बना सकते हैं, तो 8 आदमी और 8 लड़के मिलकर 20 दिनों में कितनी चटाई बनाएंगे?
(a) 280
(b) 286
(c) 260
(d) 312

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

17. कोणार्क सूर्य मंदिर के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(1) इसे ब्लैक पैगोडा भी कहा जाता है।
(2) इसका निर्माण राजा नरसिम्हदेव प्रथम ने करवाया था।
(3) यह यूनेस्को का एक विश्व धरोहर स्थल है ।
ऊपर दिये गये कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

18. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 मुख्यतः किस उद्देश्य में सहायता करता है?
(a) राजनैतिक सुधार
(b) सामाजिक अखण्डता
(c) पारदर्शी प्रशासन
(d) कानूनी सुधार

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I सूची-II
(A) गेड्रोसिया 1. हेरात
(B) अराकोशिया 2. बलूचिस्तान
(C) एरिया 3. काबुल घाटी
(D) पारोपमिसादे 4. कंदहार
कूट
(a) A- (2), B- (4), C- (1), D- (3)
(b) A- (1), B- (2), C- (4), D- (3)
(c) A- (4), B- (3), C- (1), D- (2)
(d) A- (3), B- (1), C- (2), D- (4)

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

20. ‘एम.ओ.एम.’ जिसे मंगलयान के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा लॉन्च किया गया एक अंतरिक्ष मिशन है। इसका उद्देश्य मंगल की सतह की विशेषताओं, आकृति विज्ञान, खनिज विज्ञान और मंगल ग्रह के वातावरण का पता लगाना है ‘एम.ओ.एम.’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) मिशन ऑर्बिट मार्स
(b) मिशन ऑफ मार्स
(c) मार्स ऑर्बिटर मिशन
(d) मार्स ऑर्बिटिंग मिशन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer