71. पर्यायवाची शब्दों की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध वर्ग शुद्ध है, –
(a) कलापी, केकी, नीलकंठ, मयूर
(b) रात्रि, यामिनी, रजनी, शर्वाणी
(c) लक्ष्मण, सौमित्र, अहीश, सुमाली
(d) बादल, अम्बुद, बनज, जलचर
Show Answer
Hide Answer
72. ‘एकत्र’ का विलोम है –
(a) संकीर्ण
(b) अनेकत्र
(c) विकीर्ण
(d) विस्तीर्ण
Show Answer
Hide Answer
73. ‘Face Value’ का हिन्दी में अर्थ होगा
(a) अंकित मूल्य
(b) विदेशी मुद्रा
(c) पदेन
(d) संपदा
Show Answer
Hide Answer
74. ‘निर्निमेष’ शब्द के लिए वाक्य होगा –
(a) ध्यान या विचार करने वाला
(b) बिना पलक झपकाए
(c) जिसे कोई भय नहीं
(d) जिसका कोई आकार नहीं हो
Show Answer
Hide Answer
75. ऐसा वाक्यांश जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ को प्रतीत कराए, वह कहलाता है –
(a) पर्यायवाची
(b) मुहावरा
(c) लोकोक्ति
(d) विलोम
Show Answer
Hide Answer
76. कथन 1 – वाक्य सार्थक शब्द का समूह है, जिसमें कर्ता और क्रिया दोनों होते हैं।
कथन 2 – वाक्य में उद्देश्य और विधेय आवश्यक अंग हैं।
(a) केवल कथन 2 सही है
(b) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं
(c) केवल कथन 1 सही है
(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं
Show Answer
Hide Answer
77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची -II
A. Record 1. नमूना
B. Tension 2. अभिलेख
C. Sample 3. तनाव
D. Uncertain 4. अनिश्चित
कूट
(a) (A)-2, (B)-3, (C)-1, (D)-4
(b) (A)-1, (B)-4, (C)-3, (D)-2
(c) (A)-2, (B)-3, (C)-4, (D)-1
(d) (A)-1, (B)-2, (C)-4, (D)-3
Show Answer
Hide Answer
78. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य वाला विकल्प है-
(a) धन्यवाद सहित आपका पत्र मिला ।
(b) धन्यवाद के साथ आपका पत्र मिला ।
(c) आपका पत्र मिला । धन्यवाद!
(d) सधन्यवाद आपका पत्र मिला।
Show Answer
Hide Answer
79. ‘निस्तारण’ का अंग्रेजी रूप है
(a) Disposal
(b) Sanction
(c) Approval
(d) Occupation
Show Answer
Hide Answer
80. निम्नलिखित विकल्पों में से दो विकल्प ‘उच्च’ शब्द के विलोम शब्द हैं। विकल्पों से संबद्ध कूट में से उनके युग्म का चुनाव कीजिए –
1. नीचा 2. नीची 3. निम्न 4. नीचे
कूट
(a) 2,4
(b) 2,3
(c) 1,2
(d) 1,3
Show Answer
Hide Answer