UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

71. पर्यायवाची शब्दों की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध वर्ग शुद्ध है, –
(a) कलापी, केकी, नीलकंठ, मयूर
(b) रात्रि, यामिनी, रजनी, शर्वाणी
(c) लक्ष्मण, सौमित्र, अहीश, सुमाली
(d) बादल, अम्बुद, बनज, जलचर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

72. ‘एकत्र’ का विलोम है –
(a) संकीर्ण
(b) अनेकत्र
(c) विकीर्ण
(d) विस्तीर्ण

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

73. ‘Face Value’ का हिन्दी में अर्थ होगा
(a) अंकित मूल्य
(b) विदेशी मुद्रा
(c) पदेन
(d) संपदा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

74. ‘निर्निमेष’ शब्द के लिए वाक्य होगा –
(a) ध्यान या विचार करने वाला
(b) बिना पलक झपकाए
(c) जिसे कोई भय नहीं
(d) जिसका कोई आकार नहीं हो

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

75. ऐसा वाक्यांश जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ को प्रतीत कराए, वह कहलाता है –

(a) पर्यायवाची
(b) मुहावरा
(c) लोकोक्ति
(d) विलोम

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

76. कथन 1 – वाक्य सार्थक शब्द का समूह है, जिसमें कर्ता और क्रिया दोनों होते हैं।
कथन 2 – वाक्य में उद्देश्य और विधेय आवश्यक अंग हैं।
(a) केवल कथन 2 सही है
(b) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं
(c) केवल कथन 1 सही है
(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची -II
A. Record 1. नमूना
B. Tension 2. अभिलेख
C. Sample 3. तनाव
D. Uncertain 4. अनिश्चित
कूट
(a) (A)-2, (B)-3, (C)-1, (D)-4
(b) (A)-1, (B)-4, (C)-3, (D)-2
(c) (A)-2, (B)-3, (C)-4, (D)-1
(d) (A)-1, (B)-2, (C)-4, (D)-3

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

78. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य वाला विकल्प है-
(a) धन्यवाद सहित आपका पत्र मिला ।
(b) धन्यवाद के साथ आपका पत्र मिला ।
(c) आपका पत्र मिला । धन्यवाद!
(d) सधन्यवाद आपका पत्र मिला।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

79. ‘निस्तारण’ का अंग्रेजी रूप है
(a) Disposal
(b) Sanction
(c) Approval
(d) Occupation

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

80. निम्नलिखित विकल्पों में से दो विकल्प ‘उच्च’ शब्द के विलोम शब्द हैं। विकल्पों से संबद्ध कूट में से उनके युग्म का चुनाव कीजिए –
1. नीचा 2. नीची 3. निम्न 4. नीचे
कूट
(a) 2,4
(b) 2,3
(c) 1,2
(d) 1,3

Show Answer

Answer – d

Hide Answer