UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

121. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का कौन सा फीचर सूची बनाने में मदद करता है?
(a) वर्ड रैप (Word Wrap)
(b) बुलेट्स एण्ड नम्बरिंग (Bullets and Numbering)
(c) स्केलिंग (Scaling)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

122. ______ एक प्रोग्राम समूह है।
(a) प्रेंट
(b) वर्ड
(c) एक्सेसरीज़
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

123. एम. एस. एक्सेल (MS Excel ) में _____ फंक्शन सेल में प्रविष्टियों की कुल संख्या को दर्शाता है।
(a) SUM
(b) AVG
(c) TOTAL
(d) COUNT

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

124. बुकमार्क किस उद्देश्य की पूर्ति करता है?
(a) दस्तावेज को एक विशिष्ट स्थान पर सहेजने के लिए
(b) खोज के लिए दस्तावेज का उपयोग करने के लिए
(c) भविष्य के संदर्भ के लिए किसी वेबसाइट के यू. आर. एल. को सहेजने के लिए
(d) संरेखण को वैसे ही सहेजना जैसे वह है

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

125. गैर-कानूनी ढंग से प्रचार हेतु भेजे गये ईमेल संदेश को क्या कहते हैं?
(a) जीमेल
(b) रिवर्स मेल
(c) स्पैम मेल
(d) बल्क मेल

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

126. यदि विषय फील्ड में कुछ भी लिखे बिना ईमेल को भेजने के विकल्प पर क्लिक किया जाता है, तो निम्न में से क्या होगा ?

(a) मेल नहीं भेजी जायेगी ।
(b) स्वचालित रूप से विषय फील्ड भरकर मेल भेजी जायेगी ।
(c) बिना विषय के मेल भेजने के लिए स्क्रीन पर प्राम्प्ट (Prompt ) दिखाई देगा ।
(d) मेल बिना किसी संकेत के भेजी जायेगी ।

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

127. एक्सेल शीट में फंक्शन लाइब्रेरी का सही स्थान क्या है?
(a) Formulas > Function
(b) Formal > Function
(c) Insert > Function
(d) View > Function

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

128. यू. एस. बी. पोर्ट का फुलफॉर्म क्या है?
(a) यूनिवर्सल सिस्टम बस
(b) यूनिवर्सल सीरियल इस
(c) यूनिफॉर्म सीरियल बस
(d) यूनिफॉर्म सिस्टम बस

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

129. निम्नलिखित में से कौन सा पैन, टास्क पैन में उपलब्ध नहीं है?
(a) गेटिंग स्टार्टिड
(b) सर्च सर्च रिज़ल्ट्स
(c) वर्ड आर्ट
(d) क्लिप आर्ट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

130. निम्नलिखित में से किसका उपयोग अपर केस को लोअर केस में बदलने और इसके विपरीत करने के लिए किया जाता है?
(a) टॉगल केस
(b) सेनटेंस केस
(c) लोअर केस
(d) अपर केस

Show Answer

Answer – a

Hide Answer