UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

101. जब हम गूगल सर्च इंजन में कोई विशिष्ट शब्द और उसका पर्यायवाची खोजना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस ऑपरेटर का उपयोग किया जा सकता है?
(a) माइनस
(b) पीरियड
(c) कोटेशन्स
(d) टिल्ड

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

102. एम. एस. वर्ड (MS Word ) में चार्ट बनाने के लिए ____ कुंजी (key) का प्रयोग किया जाता है।

(a) F5
(b) F9
(c) F11
(d) F7

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

103. डिलीट किए गये ईमेल……. में संग्रहित होते हैं।
(a) इनबॉक्स
(b) आउटबॉक्स
(c) ट्रैश
(d) ड्राफ्ट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

104. आप पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में ठीक उसी फॉन्ट प्रकार, साइज एवं कलर का उपयोग करने के लिए क्या करेंगे जो सभी स्लाइड के शीर्षक में होगा ?
(a) फाइल मास्टर का प्रयोग करेंगे
(b) स्लाइड मास्टर का प्रयोग करेंगे
(c) फॉर्मेट ब्रश का उपयोग करके शीर्षकों को समान बनायेंगे.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

105. निम्नलिखित में से कौन सी ऐसी एप / वेबसाइट है, जो ट्रेन टिकट और फ्लाइट बुकिंग दोनों के लिए नहीं है?
(a) गोइबिबो (Goibibo)
(b) टिकट न्यू (Ticket new)
(c) पेटीएम ( Paytm)
(d) रेडबस (redBus )

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

106. आधे पूर्ण ईमेल को बाद में संपादन और रिसीवर तक ट्रांसमिशन के लिए ____ फोल्डर में सहेजा जा सकता है।
(a) सेंट मेल
(b) इनबॉक्स
(c) स्पैम बिन
(क) मसौदा / ड्राफ्ट

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

107. एक प्लेटफॉर्म जहाँ व्यक्ति अपनी राय, कैरियर पर – सलाह एवं विचार प्रकट करता है, कहलाता है –
(a) ब्लॉग (Blog)
(b) गूगल (Google)
(c) वॉट्सएप (WhatsApp)
(d) यूट्यूब (YouTube)

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

108. एम. एस. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में स्लाइड के लिए कस्टम टाइमिंग सेट करने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जा सकता है?
(a) स्लाइडर टाइमिंग
(b) रिहर्स टाइमिंग
(c) ट्रांज़िशन अवधि
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

109. यदि कोई वेबसाइट PHP, MySQL और HTML व उपयोग करके विकसित की जाती है, तो विकसि वेबसाइट का प्रकार क्या होगा?
(a) स्टैटिक
(b) डायनैमिक
(c) फ्लैश
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

110. वह फाइल जिसमें रेडीमेड शैलियाँ होती हैं, जिन्हें अपनी प्रस्तुती के लिए आसानी से उपयोग कर स हैं, कहलाती हैं
(a) प्रीफॉर्मेटिंग
(b) ऑटो स्टाइल
(c) टेम्पलेट
(d) विज़ार्ड

Show Answer

Answer – c

Hide Answer