UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

21. ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 26 जनवरी
(b) 15 अगस्त
(c) 15 जुलाई
(d) 15 मार्च

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

22. मिट्टी का निक्षालन संबंधित है –
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

23. बच्चों में सूखा रोग किसकी कमी के कारण होता है?
(a) विटामिन C
(b) विटामिन A
(c) विटामिन B
(d) विटामिन D

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

24. पृथ्वी की पपड़ी में कार्बन का अनुमानित प्रतिशत कितना है?
(a) 0.045%
(b) 0.015%
(c) 0.005%
(d) 0.025%

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

25. “डॉटर ऑफ द ईस्ट” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) सुश्री सिरिमावो भन्डारनायके
(b) सुश्री बेनजीर भुट्टो
(e) सुश्री आंग सान सू की
(d) सुश्री तस्लीमा नसरीन

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

26. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक – 2023 में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) 141
(b) 134
(c) 135
(d) 161

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

27. भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 के अन्तर्गत कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के संदर्भ में निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) 240 (1) (d) – दमन और दीव
(b) 240 (1) (a) – अंडमान एवं निकोबार द्वीप
(c) 240 (1) (b) – लक्षद्वीप
(d) 240 (1) (c) – पुडुचेरी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 1973 में की गई थी ।
2. भारत में कुल बाघ (टाइगर) अभयारण्य (जनवरी 2023 तक) 53 हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

29. यू.आई.डी.ए.आई. ‘आधार’ जारी करने के लिए स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। यू.आई.डी.ए.आई. का पूर्ण रूप है
(a) भारतीय विशिष्ट पहचान डेटा प्राधिकरण
(b) भारत उदय योजना
(c) भारतीय विशिष्ट एकीकृत विकास प्राधिकरण
(d) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

30. आई.एफ.एस.सी. का पूर्ण रूप है
(a) इंडियन फाइनेन्शियल सर्विस कॉरपोरेशन
(b) इंडियन फाइनेन्शियल सिस्टम कोड
(c) इंडियन फाइनेन्शियल सर्विस कोड
(d) इंडियन फाइनेन्शियल सिस्टम कॉरपोरेशन

Show Answer

Answer – b

Hide Answer