UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

UPPSC Additional Private Secretary (APS) Exam 7 January 2024 (Answer Key)

81. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और उनसे सम्बद्ध कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची -II
A. अंधकार 1. आम
B. हर्ष 2. वाचाल
C. मूक 3. विषाद
D. खास 4. प्रकाश
कूट
(a) (A)-1, (B)-4, (C)-2, (D)-3
(b) (A)-2 (B)-3, (C)-4, (D)-1
(c) (A)-3, (B)-2, (C)-1, (D)-4
(d) (A)-4, (B)-3, (C)-2, (D)-1

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

82. ‘Defacto’ के लिए उपयुक्त हिन्दी शब्द है
(a) बट्टा
(b) विधितः
(c) वस्तुतः
(d) गबन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

83. निम्नलिखित में से सही वाक्य चुनिए –
(a) उसने बताया कि वे चार भाई हैं।
(b) उसने बताया कि मेरे चार भाई हैं।
(c) उसने बताया कि हम चार भाई हैं।
(d) उसने बताया कि मैं चार भाई हूँ ।

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

84. कथन (1) – अर्द्ध सरकारी पत्र का प्रयोग विभिन्न सरकारी अधिकारियों के बीच होता है।
कथन (2) – यह किसी भी अधिकारी के पास उसके व्यक्तिगत नाम से भेजा जाता है।
(a) केवल कथन 1 सही है
(b) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
(c) कथन 1 और 2 दोनों गलत हैं
(d) केवल कथन 2 सही है

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

85. कम से कम शब्दों में संदेश भेजने की पद्धति को कहते हैं
(a) आवेदन
(b) टिप्पण
(c) परिपत्र
(d) तार लेखन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

86. निम्नलिखित में से एक मुहावरे -युग्म का अर्थ अशुद्ध है –
(a) डोरे डालना – फँसाना
(b) ठीकरा फोड़ना – दोष मढ़ना
(c) टका-सा जवाब देना – सुन्दर उत्तर देना
(d) जान में जान आना – चैन मिलना

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

87. ‘यह दीदे नदीदे हैं दीदार के’ लोकोक्ति से तात्पर्य है –
(a) देखने की इच्छा करना
(b) योग्यता से अधिक पाने की इच्छा
(c) मन की अस्थिरता
(d) अप्रसन्न होना

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

88. ‘बहुविवाह’ को अंग्रेजी में कहा जायेगा –
(a) Polyploidy
(b) Polygamy
(c) Pomology
(d) Postpone

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

89. ‘DOMICILE’ शब्द का सही अर्थ निम्नलिखित हिन्दी शब्दों में से चुनिए
(a) प्रवास
(b) पुनर्वास
(c) निवास
(d) अधिवास

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

90. ‘बात की बात में मुहावरे का अर्थ है
(a) बात करना
(b) बहस छिड़ जाना
(c) वायदे का पक्का होना
(d) अतिशीघ्र

Show Answer

Answer – b

Hide Answer