Rajasthan Police Constable Exam 15 May 2022 – Shift 2

141. अजमेर शरीफ दरगाह में बुलंद दरवाजा निम्नलिखित में से किसने बनवाया था?
(A) हैदराबाद डेक्कन के मीर उस्मान अली खान
(B) महमूद सुल्तान महमूद खिलजी
(C) नवाब बशीर-उद-दौला सर अस्मान जाह
(D) राजकुमारी जहां आरा बेगम

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

142. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा किला राठौर राजपूत राजा राव जोधा द्वारा बनवाया गया था?
(A) मेहरानगढ़
(B) अंबर
(C) जयगढ़
(D) कुम्भलगढ़

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

143. लघु चित्रकारी (Miniature painting) की कला को भारत भूमि पर सर्वप्रथम _____ द्वारा पेश किया गया था।
(A) तुग़लक़ों
(B) मुग़लों
(C) राजपूतों
(D) अरबों

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

144. टेराकोटा से मन्नत मूर्तियाँ या देवताओं की मूर्तियाँ बनाने की मोलेला कला में, मिट्टी को मजबूत करने और उसे कड़ा बनाने के लिए उसमें निम्न में से कौन सी सामग्री मिलाई जाती है?
(A) चावल की भूसी और ऊँट का गोबर
(B) चावल की भूसी और गधे का गोबर
(C) गेहूं की भूसी और ऊँट का गोबर
(D) मक्के की भूसी और ऊँट का गोबर

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

145. भाँड, ढोली और मंगनियार राजस्थान के ______ हैं।
(A) पारंपरिक लोक संगीतकार
(B) लोक कला
(C) धार्मिक समूह
(D) खिलाड़ी

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

146. निम्नलिखित लोक नृत्यों में से किस एक में महिलाएं पीतल की प्लेट या ग्लास के किनारों पर अपने पैरों को संतुलित करते हुए और अपने सिर पर आठ से नौ पीतल के घड़े या मिट्टी के बर्तन साधते हुए घूम-घूम कर चक्कर लगाते हुए नृत्य करती हैं?

(A) भवाई
(B) गेर
(C) घूमर
(D) चारी

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

147. ‘मिर्ची बाजार’ राजस्थान के निम्नलिखित मेलों में से किसका एक प्रमुख आकर्षण है?
(A) पुष्कर मेला
(B) चंद्रभागा मेला
(C) रेगिस्तानी मेला
(D) नागौर मेला

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

148. ‘फड़’ एक प्रकार की स्क्रॉल चित्रकारी है, जो स्थानीय देवताओं और भगवानों की विस्तृत धार्मिक कहानियों का वर्णन करती है। ‘फड़’ पर पहला डाक टिकट भारत सरकार द्वारा 1992 में जारी किया गया था और यह राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थानीय देवी-देवता से संबंधित है?
(A) पाबूजी
(B) रामदेवजी
(C) देवनारायणजी
(D) तेजाजी

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

149. हिंदी बोलने वालों की संख्या की दृष्टि से राजस्थान देश में ______ स्थान पर है, जो इस रेगिस्तानी राज्य को हिंदी पट्टी का ‘हृदय’ बनाता है।
(A) दूसरे
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पांचवें

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

150. सूर्यमल्ल मिश्रण (मीसण), जो राजस्थान की एक रियासत के 19वीं सदी के दरबारी कवि थे, उन्होंने एक उत्कृष्ट कृति ‘वंश भास्कर’ लिखी, जिसका मुख्य विषय ______ वंश का इतिहास है।
(A) परमार
(B) हाड़ा चौहान
(C) सोलंकी
(D) प्रतिहार

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

Other Shift Paper –

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.