RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

61. परिसीमा अधिनियम, 1963 के तहत –
कथन (S) : किसी वाद के परिसीमा काल की संगणना में उतना समय, जितने के दौरान ‘वादी चाहे प्रथम बार के अपील चाहे पुनरीक्षण न्यायालय में उसी पक्षकार के विरुद्ध उसी अनुतोष के लिए अन्य सिविल कार्यवाही सम्यक तत्परता से अभियोजित करता रहा है, अपवर्जित कर दिया जायेगा जहाँ कि कार्यवाही सद्भावनापूर्वक किसी ऐसे न्यायालय में अभियोजित की गई हो जो अधिकारिता की त्रुटि या वैसी ही प्रकृति के अन्य हेतुक से उसे ग्रहण करने में असमर्थ हो ।
स्पष्टीकरण (E) : कोई वादी या आवेदक, जो किसी अपील का प्रतिरोध कर रहा हो, कार्यवाही का अभियोजन करता हुआ समझा जाएगा ।

(1) (S) गलत हैं, लेकिन (E) सही है ।
(2) (S) सही हैं, लेकिन (E) गलत है ।
(3) (S) एवं (E) दोनों अलग-अलग सही हैं एवं (E), (S) का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(4) (S) एवं (E) दोनों अलग-अलग सही हैं एवं (E), (S) का सही स्पष्टीकरण है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

62. निम्नलिखित की परिसीमा का आंकलन कैसे किया जायेगा ?
किसी ऐसे वाद के या किसी डिक्री के निष्पादन के लिए आवेदन के परिसीमा अवधि की गणना में, जिसका संस्थित या निष्पादित किया जाना किसी व्यादेश या आदेश द्वारा रोक दिया गया हो
1. उतना समय, जितने समय ऐसा व्यादेश या आदेश बना रहा हो, अपवर्जित नहीं किया जायेगा ।
2. उतना समय, जितने समय ऐसा व्यादेश या आदेश बना रहा हो, अपवर्जित कर दिया जायेगा ।
नीचे दिए कोड का उपयोग करतें हुए सही उत्तर चुनिए :
कोड :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

63. परिसीमा अधिनियम की धारा 11 का किस वाद से सम्बन्ध है ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) बैंकिंग संविदा
(3) लोकल संविदा
(4) विदेशी संविदा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

64. परिसीमा अधिनियम, 1963 के तहत –
कथन (S) : जहाँ किसी निर्णीत ऋणी ने किसी डिक्री या आदेश का परिसीमा काल के भीतर निष्पादन कपट या बल प्रयोग द्वारा निवारित कर दिया हो, वहाँ न्यायालय उक्त परिसीमा काल को अवसान के पश्चात् निर्णीत लेनदार द्वारा किए गए आवदेन पर डिक्री या आदेश के निष्पादन के लिए परिसीमा काल को बढ़ा सकेगा ।
स्पष्टीकरण(E) : परन्तु यह तब जबकि ऐसा आवेदन, यथास्थिति, कपट का पता लगने की या बल प्रयोग के बन्द होने की तारीख से तीन वर्ष के भीतर किया गया हो, जैसी भी स्थिति हो ।
(1) (S) गलत है, लेकिन(E) सही है।
(2) (S) सही है, लेकिन(E) गलत है ।
(3) (S) एवं(E) दोनों अलग-अलग सही हैं एवं (E), (S) का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(4) (S) एवं(E) दोनों अलग-अलग सही हैं एवं (E), (S) का सही स्पष्टीकरण हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

65. अभिस्वीकृति का परिसीमा विधि पर प्रभाव होगा
1. जहाँ कि किसी सम्पत्ति या अधिकार विषयक वाद या आवेदन के लिए विहित काल के अवसान के पहले ऐसी सम्पत्ति या अधिकार विषयक दायित्व की लिखित अभिस्वीकृति की गयी है जो उस पक्षकार द्वारा, जिसके विरुद्ध ऐसी सम्पत्ति या अधिकार का दावा किया जाता है या ऐसे किसी व्यक्ति द्वारा, जिसमें वह अपना अधिकार या दायित्व व्युत्पन्न करता है, हस्ताक्षरित है, वहाँ उस समय से, जब वह अभिस्वीकृति इस प्रकार हस्ताक्षरित की गई थी, एक नया परिसीमा काल संगणित किया जायेगा
2. जहाँ कि वह लेख, जिसमें अभिस्वीकृति अन्तर्विष्ट है, बिना तारीख का है वहाँ उस समय के बारे में, जब वह हस्ताक्षरित किया गया था मौखिक साक्ष्य दिया जा सकेगा, किन्तु उसकी अन्तर्वस्तु का मौखिक साक्ष्य ग्रहण नहीं किया जायेगा । + नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही कथन का उत्तर चुनिए :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

66. भारतीय परिसीमा अधिनियम की किस धारा में वाद लाने का अधिकार प्रोद्भूत होने के पूर्व मृत्यु होने का प्रभाव बताया है ?
(1) धारा 19
(2) धारा 20
(3) धारा 18
(4) धारा 16
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

67. चालू रहने वाली संविदा भंग की दशा में परिसीमा काल चालू होता है
(1) इनमें से कोई नहीं ।
(2) उस समय के दौरान प्रतिक्षण चलना आरम्भ होता रहता है, जिसमें ऐसा संविदा भंग चालू रहे ।
(3) अंतिम संविदा भंग की तिथि से
(4) प्रथम संविदा भंग की तिथि से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

68. परिसीमा अधिनियम की कौन सी धारा ग्रिगोरियन कैलेण्डर से सम्बंधित है ?
(1) धारा 32
(2) धारा 26
(3) धारा 25
(4) धारा 24
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

69. परिसीमा अधिनियम की किस धारा में सुखाचारों का चिरभोग द्वारा अर्जन उपबंधित है ?
(1) धारा 24
(2) धारा 30
(3) धारा 28
(4) धारा 25
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

70. आदेश VI, नियम 16 सिविल प्रक्रिया संहिता संबंधित है
(1) अभिवचन का काट दिया जाना
(2) अभिवचनों का संशोधन
(3) अभिवचनों का सत्यापन
(4) विधि की उपधारणाएँ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.