RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

111. किसी अधिनियम की संवैधानिकता पर विचार करते समय, न्यायालय यह मानता है कि वह
(1) आशय है ।
(2) उद्देश्य है ।
(3) संवैधानिक है ।
(4) असंवैधानिक है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

112. आई. सी. गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य में उच्चतम न्यायालय के कितने न्यायाधीशों ने भविष्यलक्षी प्रत्यादेश का सिद्धान्त लागू किया ?
(1) ग्यारह
(2) सात
(3) पाँच
(4) तीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

113. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत ‘ग्रहण’ का सिद्धान्त प्रदान किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 13(4)
(2) अनुच्छेद 13(3)
(3) अनुच्छेद13(2)
(4) अनुच्छेद13(1)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

114. ‘विधायी बहस’ किसका एक भाग है ?
(1) निर्वचन से सम्बंधित नहीं
(2) निर्वचन के लिए आंतरिक व बाहरी सहायता दोनों
(3) निर्वचन के लिए बाहरी सहायता
(4) निर्वचन के लिए आंतरिक सहायता
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

115. निम्नलिखित में से निर्वचन का प्रथम नियम कौन सा है ?
(1) निर्वचन के कल्याणकारी अर्थान्वयन का नियम
(2) निर्वचन के सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का नियम
(3) निर्वचन के शाब्दिक अर्थान्वयन का नियम
(4) निर्वचन के कठोर अर्थान्वयन का नियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

116. अपनी आरम्भिक सिविल प्रक्रिया के सम्बन्ध में नियम बनाने की उच्च न्यायालयों की शक्ति सिविल प्रक्रिया संहिता की किस धारा में है ?

(1) धारा 129
(2) धारा 123
(3) धारा 122
(4) धारा 111
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

117. ‘सार और मर्म’ का सिद्धांत किस संविधान से लिया गया है ?
(1) फ्रांस के संविधान से
(2) कनाडा के संविधान से
(3) सोवियत संघ के संविधान से
(4) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

118. किसी दाण्डिक कानून के निर्वचन के समय युक्तियुक्त संदेह अथवा निरर्थकता प्रतीत होती है तो यह निम्न में से किसके पक्ष में तय की जायेगी ?
(1) सरकार
(2) शिकायतकर्ता
(3) जिस व्यक्ति पर दण्ड या शास्ति अधिरोपित किया जायेगा ।
(4) अभियोजन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

119. निम्न में से कौन सा इस सिद्धांत पर आधारित है कि जो विधि मौलिक अधिकारों का हनन करती है वह शून्य अथवा प्रारम्भ से शून्य नहीं होती बल्कि अप्रवर्तनीय होती है ?
(1) ग्रहण का सिद्धान्त
(2) पृथक्करण का सिद्धान्त
(3) सार और मर्म का सिद्धान्त
(4) आभासी विधायन का सिद्धान्त
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

120. निर्वचन का रिष्टि का नियम निम्नलिखित मामले से प्रोद्भूत हुआ है :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) मोहरी बीबी बनाम धर्मोदास का मामला
(3) रेलैण्ड बनाम फ्लेचर का मामला
(4) हेड़न का मामला
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.