RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

101. निर्वचन के कतिपय सामान्य सिद्धान्त, जिन्हें न्यायालय ने समय-समय पर लागू किया है
1. सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन ।
2. कानून को सम्पूर्ण रूप से पढ़ा जाना चाहिए ।
3. अर्थान्वयन, अमान्य से मान्य करना अच्छा है ।
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कोड :
(1) 1, 2, 3
(2) 1,3
(3) 2,3
(4) 1,2
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

102. विधिक सूत्र ‘अ वर्बिस लेजिस नॉन एस्ट रिसेडेन्डम’ का अर्थ है
(1) शब्द अपने अर्थ से जाना जाता है ।
(2) अधिनियम के चारों कोनों के भीतर ।
(3) संविधि के शब्दों में बदलाव नहीं किया जा सकता है ।
(4) संविधि के शब्दों में बदलाव जरूरी है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

103. निर्वचन का स्वर्णिम नियम है :
1. व्याकरणिक निर्वचन के सिद्धान्त का ही रूपान्तरण है ।
2. दृश्यत: यह नियम सारी समस्याओं का समाधान करता है, इसलिए इसे स्वर्णिम नियम का नाम दिया गया है ।
3. इस नियम का यह सुझाव है कि निर्वचन के परिणाम अथवा प्रभाव को बहुत अधिक महत्त्व दिया जाना चाहिए क्योंकि यही विधान का सही अर्थ ज्ञात करने का सूत्र या संकेत है।

नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :-
कोड :
(1) 1, 2, 3
(2) 1, 3
(3) 2, 3
(4) 1, 2
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

104. एजस्डम जेनेरिस नियम का अर्थ है
(1) विशिष्ट शब्द हेतु
(2) एक ही प्रकार का
(3) व्याकरणिक शब्द हेतु
(4) पर्याप्त अच्छा शब्द
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

105. लैटिन मैक्सिम “ अट रेस मैजिस वालिएट क्वाम पेरेट” का अर्थ है
(1) जहाँ वैकल्पिक निर्माण समान रूप से खुले हैं, उस विकल्प को चुना जाना चाहिए, जो उस प्रणाली के सुचारू कामकाज के अनुरूप होगा, जिसे विधि विनियमित करने का इरादा रखती है और दूसरा / अन्य विकल्प को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए ।
(2) समान अर्थ वाले संदिग्ध शब्दों को यदि एक साथ प्रयोग किया जाए तो उन्हें ठोस अर्थ दिया जाता है ।
(3) यदि शब्द स्पष्ट रूप से कुछ मामलों को छोड़ देते हैं तो उन्हें शामिल करने के लिए शब्दों पर दबाव नहीं डाला जा सकता है ।
(4) कई बार प्रयुक्त अभिव्यक्ति का हर बार एक ही अर्थ देना चाहिए
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

106. निर्वचन के आन्तरिक सहयोगी में सम्मिलित है :
1. दीर्घ शीर्षक
2. उद्देशिका
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कोड :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1, 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

107. निर्णय का कौन सा भाग “पूर्व – उदाहरण” को स्थापित करता है, जिसका निचला न्यायालय को पालन करना होता है ?
(1) हाईपोथेटिकल फेक्टस्
(2) वे तथ्य जिन्हें न्यायाधीश द्वारा बाध्यकारी के रूप में पहचाना गया है ।
(3) ओबिटर – डिक्टा
(4) रेशियो डेसिडेन्डाई
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

108. निर्वचन का सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का नियम का आधार है :
1. संभवतः विधान का आशय स्वयं को खण्डित करना नहीं होता है ।
2. विधायिका जब एक हाथ से कुछ देती है तो दूसरे हाथ से उसे वापस नहीं लेती ।
3. किसी अधिनियम का एक उपबन्ध उसी अधिनियम के किसी अन्य उपबन्ध को निरर्थक नहीं बनाता है ।
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कोड :
(1) 1, 2, 3
(2) 1, 3
(3) 2, 3
(4) 1, 2
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

109. कराधान सम्बन्धी कानूनों पर निर्वचन का कौन सा नियम लागू होता है ?
(1) उपयोगितापूर्ण अर्थान्वयन
(2) कठोर एवं संकीर्ण अर्थान्वयन
(3) उदार एवं व्यापक अर्थान्वयन
(4) हितप्रद अर्थान्वयन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

110. ‘साधारण कथन विशेष कथन का अल्पीकरण नहीं करते’, यह सिद्धांत किस लैटिन मैक्सिम पर आधारित है ?
(1) एक्सप्रेशियो यूनियस एस्ट एक्सक्लूशियो ऑलटीरियस
(2) जेनरेलिया स्पशेलिबस नॉन डेरोगेंट
(3) अ व्हर्बिस लेजिस नॉन एस्ट रेसेन्डेन्डम
(4) डेलीगेट्स नॉन पोटेस्ट डेलीगेयर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.