RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

11. दस्तावेज़ों की अन्तर्वस्तु साबित की जा सकेगी
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) या तो प्राथमिक या द्वितीयक साक्ष्य द्वारा
(3) द्वितीयक साक्ष्य द्वारा
(4) प्राथमिक साक्ष्य द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

12. साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 की अनिवार्यताएँ हैं :
(1) अभियुक्त को जमानत पर होना चाहिए ।
(2) अभियुक्त पहले अपना दोष स्वीकार करें ।
(3) अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में होना चाहिए ।
(4) अभियुक्त को पुलिस हिरासत में होना चाहिए।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

13. यदि टाइपराइटर पर लिखे पत्र की कार्बन प्रतियों पर हस्ताक्षर किये गये हो तो सभी कार्बन प्रतियाँ
(1) न्यायालय के विवेक पर ।
(2) कोई सबूत नहीं होगा ।
(3) द्वितीयक साक्ष्य होंगी ।
(4) प्राथमिक साक्ष्य होगी ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

14. साक्ष्य अधिनियम की धारा 154 के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कंथन सत्य है ?
(1) इनमें से कोई नहीं ।
(2) न्यायालय उस व्यक्ति को, जो साक्षी को बुलाता है, उस साक्षी से ऐसा कोई प्रश्न करने की अनुमति अपने विवेकानुसार दे सकेगा जो प्रतिपक्षी द्वारा प्रतिपरीक्षा किये जा सकते हैं ।

(3) न्यायालय पक्षद्रोही गवाह की गवाही रिकॉर्ड करने हेतु बाध्य है ।
(4) न्यायालय पंक्षद्रोही गवाह से प्रश्न पूछने की अनुमति देने हेतु बाध्य है यदि सभी आवश्यकताएँ पूर्ण होती हों तो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

15. वह परिस्थितियाँ, जिनमें द्वितीयक साक्ष्य ग्राह्य है उनका वर्णन साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में है ?
(1) धारा 65
(2) धारा 64
(3) धारा 63
(4) धारा 62
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

16. द्वितीयक साक्ष्य कितनी आपवादिक परिस्थितियों में ग्राह्य किया जा सकता है ?
(1) सात
(2) छः
(3) पाँच
(4) चार
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

17. साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के साक्ष्य के सम्बन्ध में विशेष प्रावधान है ?
(1) धारा 73 A
(2) धारा 65 A
(3) धारा 47 A
(4) धारा 45 A
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

18. इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों की ग्राह्यता का प्रावधान दिया गया है
(1) धारा 67 – अ साक्ष्य अधिनियम में
(2) धारा 65 – ब साक्ष्य अधिनियम में
(3) धारा 65 – अ साक्ष्य अधिनियम में
(4) धारा 53 – अ साक्ष्य अधिनियम में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

19. निम्न में से कौन से दस्तावेज़ साक्ष्य अधिनियम की धारा 74 से आवृत्त नहीं हैं ?
(1) न्यायिक दस्तावेज़
(2) निजी दस्तावेज़
(3) अर्द्ध न्यायिक दस्तावेज़
(4) अर्द्ध शासकीय दस्तावेज़
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

20. लोक दस्तावेज़ों को निम्नलिखित प्रतियों द्वारा साबित किया जा सकेगा :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) फोटो कॉपी एवं प्रमाणित प्रति दोनों द्वारा
(3) प्रमाणित प्रति द्वारा
(4) फोटो कॉपी द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.