51. परिसीमा अधिनियम, 1963 की धारा 6 में प्रावधित विधिक निर्योग्यताओं के आधार पर निम्न में किसके संस्थित/ आवेदन के लिए काल अवधि रुकी रहेगी ?
(1) अपील एवं कोई आवेदन
(2) वाद, अपील एवं कोई आवेदन
(3) वाद एवं डिक्री के निष्पादन के लिए आवेदन
(4) वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
52. कोई भी वाद जिसके लिए कोई परिसीमा कालु, परिसीमा अधिनियम, 1963 की अनुसूची में, उपलब्ध नहीं है, के लिए, जब वाद लाने का अधिकार प्रोद्भूत हो से, परिसीमा काल होगा
(1) तीस वर्ष
(2) बारह वर्ष
(3) तीन वर्ष
(4) एक वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
53. निषेधाज्ञां के अलावा डिक्री के निष्पादन के लिए आवेदन कितने वर्षों के भीतर किया जाना है ?
(1) डिक्री की तारीख से बारह वर्ष
(2) डिक्री की तारीख से छः वर्ष
(3) डिक्री की तारीख से तीन वर्ष
(4) कोई सीमा नहीं
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
54. मृतक पक्ष के विधिक प्रतिनिधियों को रिकॉर्ड पर लाने के लिए आवेदन करना होगा
(1) ऐसे पक्ष की मृत्यु की जानकारी से नब्बे दिन के भीतर
(2) ऐसे पक्ष की मृत्यु की तारीख से साठ दिन के भीतर
(3) ऐसे पक्ष की मृत्यु की तारीख से नब्बे दिन के भीतर
(4) ऐसे पक्ष की मृत्यु की तारीख से तीस दिन के भीतर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
55. एक पक्षीय रूप में पारित डिक्री के रद्द करने के लिए, जहाँ समन की विधिवत तामील की गई थी, परिसीमा की अवधि है :
(1) डिक्री की तारीख से 90 दिन
(2) डिक्री की तारीख से 60 दिन
(3) डिक्री की तारीख से 30 दिन
(4) डिक्री की तारीख से दस दिन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
56. एक बार परिसीमा की अवधि चलनी शुरू हो जाती है तो इसे रोका जा सकता है
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) वादी के विदेश जाने से
(3) वादी की बीमारी से
(4) वादी की मृत्यु से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
57. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
1. जहाँ एक बार समय चलना प्रारम्भ हो जाए वहाँ वाद संस्थित करने या आवेदन करने की किसी पाश्चिक निर्योग्यता या अयोग्यता से वह नहीं रुकता ।
2. जहाँ किसी लेनदार की सम्पदा का प्रशासन पत्र उसके ऋणी को अनुदत्त कर दिया गया हो वहाँ ऐसे ऋण वसूल करने के बाद परिसीमा काल का चलते रहना तब तक निलम्बित रहेगा जब तक वह प्रशासन चलता रहें ।
नीचे दिए कोड को उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
58. उपशमन को खारिज़ करने के लिए परिसीमा की अवधि है
(1) 90 दिन
(2) 10 दिन
(3) 60 दिन
(4) 30 दिन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
59. परिसीमा अधिनियम की कौन सी धारा में किसी पंचाट के अपास्त किए जाने के लिए आवेदन के लिए परिसीमा काल की संगणना करने में पंचाट की प्रतिलिपि अभिप्राप्त करने में लगा समय अपवर्जित कर दिया जाएगा ?
(1) धारा 12 (5)
(2) धारा 12(4)
(3) धारा 12(3)
(4) धारा 12(2)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
60. स्वामित्व के आधार पर अचल सम्पत्ति पर कब्जे के वाद की परिसीमा अवधि है
(1) छः महीने
(2) बारह वर्ष
(3) तीन वर्ष
(4) एक वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer