RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

91. जहाँ वादपत्र वादकारण प्रकट नहीं करता है, तब न्यायालय
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) खर्चा संदाय करने हेतु आदेशित करेगा ।
(3) वादपत्र को खारिज़ करेगा ।
(4) वादपत्र को नामंजूर करेगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

92. प्रतिवादी के लिखित कथन के पश्चात् कोई भी अभिवचन, जो मुजरा के या प्रतिदावें के विरुद्ध प्रतिरक्षा से भिन्न हो, प्रस्तुत किया जायेगा
(1) इनमें से कोई नहीं ।
(2) न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता ।
(3) केवल न्यायालय की इज़ाज़त से प्रस्तुत किया जायेगा ।
(4) सीधा न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

93. सिविल प्रक्रिया संहिता के किस प्रावधान के अन्तर्गत न्यायालय कल्याण विशेषज्ञ की सहायता ले सकते हैं ?
(1) आदेश XXXII – क नियम 4
(2) आदेश XXXII नियम 3
(3) आदेश XXXI नियम 3
(4) आदेश XXXI नियम 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

94. संविधि का निरसन हो सकता है
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) अभिव्यक्त या विवक्षित
(3) पूर्ण या अपूर्ण
(4) प्रत्यक्ष या परोक्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

95. प्रत्यायोजित विधायन में सम्मिलित है
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) नियम एवं आदेश और उप-नियम दोनों
(3) उप-नियम
(4) नियम एवं आदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

96. साधारण खण्ड अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा अधिनियम के पुनः प्रवर्तन से संबंधित है ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) धारा 6 (अ) और धारा 7 दोनों
(3) धारा 7
(4) धारा 6 (अ)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

97. “लेक्स इनजस्टा नॉन एस्ट लेक्स” से तात्पर्य है
(1) एक दुर्भावना बिलकुल भी न्याय नहीं है ।
(2) एक अन्यायपूर्ण कानून कोई कानून नहीं है ।
(3) गैर-कानूनी बिलकुल विधि सम्मत नहीं है ।
(4) अन्याय किसी भी तरह न्याय नहीं है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

98. “सेनटेंशिया लेगिस” से तात्पर्य है
(1) विधायिका की मंशा
(2) समाज की मंशा
(3) न्यायाधीश की मंशा
(4) राजा की मंशा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

99. न्यायालय कार्यवाहियों के किसी भी प्रक्रम में आदेश दे सकेंगा कि किसी भी अभिवचन में की कोई भी ऐसी बात काट दी जाए या संशोधित कर दी जाए :

1. जो अनावश्यक, कलंकात्मक, तुच्छ या तंग करने वाली है ।
2. जो वाद के ऋजु विचारण पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली या उसमें उलझन डालने वाली या विलम्ब करने वाली है।
3. जो अन्यथा न्यायालय की प्रक्रिया का दुरुपयोग है ।
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये :
कोड :
(1) 1, 2 और 3
(3) 2 और 3
(2) 1 और 3
(4) 1 और 2
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

100. यदि कोई वैधानिक विधि एक से अधिक व्याख्या के लिए खुली है तो न्यायालय को वह व्याख्या देखनी होगी जो ___ के सच्चे उद्देश्य का प्रतिनिधित्व करती हो ।
(1) न्यायालय
(2) प्रशासन
(3) सरकार
(4) विधायिका
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.