RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

31. नोटेरी पब्लिक के समक्ष निष्पादित एवं उस द्वारा अधिप्रमाणित मुख्तारनामे के निष्पादन एवं अधिप्रमाणन के बारे में, न्यायालय क्या उपधारणा करेगा ?

(1) इनमें से कोई नहीं
(2) निश्चायक सबूत
(3) उपधारणा करेगा
(4) उपधारणा कर सकेगा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

32. “सबूत का भार” से सम्बन्धित प्रावधान किन धाराओं के तहत लिखे गये हैं ?
(1) धारा 115 – 118
(2) 115-118
(2) धारा 101-114A
(3) धारा 84-90
(4) धारा 91 – 100
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

33. साक्ष्य अधिनियम की धारा 121 विशेषाधिकार प्रदान करती है
(1) पति एवं पत्नी को
(2) न्यायाधीशों एवं मजिस्ट्रेट को
(3) शासकीय संसूचनाओं को
(4) राज्य द्वारा किए कार्यकलापों को
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

34. विबंधन का सिद्धांत है एक
(1) अभिवचन का नियम
(2) सारभूत विधि
(3) साक्ष्य का नियम
(4) साम्या का नियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

35. “किसी विवाहित स्त्री द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के बारे में उपधारणा ” साक्ष्य अधिनियम में जोड़ी गई
(1) 1986 में
(2) 1983 में
(3) 1962 में
(4) 1961 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

36. साक्ष्य अधिनियम की धारा 112 प्रावधान करती है
(1) मृत्यु की उपधारणा
(2) विवाह की उपधारणा
(3) धर्मजत्व की उपधारणा
(4) जीवन की उपधारणा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

37. ‘उत्तरजीविता की उपधारणा’ किस धारा में मौजूद है ?
(1) साक्ष्य अधिनियम की धारा 107
(2) साक्ष्य अधिनियम की धारा 105
(3) साक्ष्य अधिनियम की धारा 108
(4) साक्ष्य अधिनियम की धारा 110
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

38. राज्य के कार्यकलापों के सम्बन्ध में सूचना / दस्तावेज़ रोकने का विशेषाधिकार साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में है ?
(1) धारा 98
(2) धारा 126
(3) धारा 123
(4) धारा 120
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

39. भारतीय साक्ष्य अधिनियम प्रवृत्त हुआ था
(1) 1 सितम्बर, 1872 को
(2) 15 अगस्त, 1872 को
(3) 25 अप्रैल, 1872 को
(4) 15 मार्च, 1872 को
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

40. परिसीमा अधिनियम के अन्तर्गत आवेदक को कैसे परिभाषित किया गया है ?
1. एक याचिकाकर्ता
2. कोई व्यक्ति जिससे या जिसके द्वारा कोई आवेदक आवेदन का अधिकार प्राप्त करता है ।
3. कोई व्यक्ति जिसकी सम्पदा का प्रतिनिधित्व आवेदक द्वारा निष्पादक, प्रशासक या अन्य प्रतिनिधि की भाँति किया जाता है ।
4. एक प्रतिवादी नीचे दिये गये कोड का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें :
(1) 1 और 2
(2) 3 और 4
(3) 2 और 3
(4) 1, 2 और 3
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.