41. परिसीमा अधिनियम कब लागू हुआ था ?
(1) 1 अक्टूबर, 1964
(2) 1 दिसम्बर, 1963
(3) 1 अक्टूबर, 1963
(4) 1 जनवरी, 1964
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
42. “विहित काल” से अभिप्रेत उस परिसीमा काल से है, जिसकी संगणना ____ के अनुसार की गई है।
(1) धारा 31 परिसीमा अधिनियम
(2) धारा 4 परिसीमा अधिनियम
(3) धारा 15 परिसीमा अधिनियम
(4) परिसीमा अधिनियम के प्रावधानों
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
43. साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 129 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति किसी गोपनीय संसूचना को न्यायालय के समक्ष प्रकट करने के लिए विवश नहीं कर सकेगा जो निम्न में से किनके बीच हुआ है ?
(1) मकान मालिक और किरायेदार
(2) कम्पनी और उपभोक्ता
(3) अधिवक्ता और क्लाईंट
(4) पति और पत्नी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
44. परिसीमा अधिनियम, 1963 में “वादी” के अन्तर्गत नहीं आता है
1. वह व्यक्ति जिनसे या जिनके माध्यम से वादी वाद लाने का अपना अधिकार व्युत्पन्न करता है ।
2. वह व्यक्ति जिसकी सम्पदा का प्रतिनिधित्व वादी द्वारा निष्पादक, प्रशासक या अन्य प्रतिनिधि के रूप में किया जाता है ।
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:
कोड :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2 दोनों
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
45. परिसीमा अधिनियम की कौन सी धारा सम्पत्ति पर के अधिकार को निर्वापित होने को प्रभावी करती है ?
(1) धारा 28
(2) धारा 27
(3) धारा 26
(4) धारा 25
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
46. परिसीमा अधिनियम की धारा 3 की प्रकृति है
(1) विवेकाधीन
(2) निर्देशक
(3) वैकल्पिक
(4) अनिवार्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
47. जब वाद, अपील या आवेदन के लिए विहित काल का अवसान किसी ऐसे दिन हो जिस दिन न्यायालय बंद हो, तब वाद, अपील या आवेदन को उस दिन संस्थित किया जा सकेगा
(1) यह सभी ।
(2) सम्बंधित न्यायालय की अनुमति से किसी भी दिन ।
(3) जिस दिन पीठासीन अधिकारी उपस्थित हो ।
(4) जिस दिन न्यायालय फिर खुले ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
48. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द, परिसीमा अधिनियम, 1963 की धारा 2 में परिभाषित नहीं है ?
(1) विधिक अयोग्यता
(2) परिसीमा की अवधि
(3) सद्भावना
(4) बिल ऑफ एक्सचेंज
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
49. अपील / आवेदन के विलम्ब से प्रस्तुत करने के ‘पर्याप्त कारण’ को साबित करने का भार किस पर होगा ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) न्यायालय के विवेक पर
(3) रेस्पोण्डेन्ट
(4) अपीलकर्त्ता / आवेदनकर्त्ता
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
50. परिसीमा अधिनियम, 1963 की धारा 6 के तहत, वाद संस्थित करने या डिक्री के निष्पादन के लिए आवेदन के समय, विधिक निर्योग्यताएँ केवल हैं
(1) अप्राप्तवयता, पागल एवं जड़ता
(2) अप्राप्तवयता एवं पागल
(3) पागल एवं जड़ता
(4) अप्राप्तवयता एवं जड़ता
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer