RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

131. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के कौन से प्रावधान के तहत, शिनाख्त परेड अपराध से संबंधित सम्पत्ति या अपराध से मुतअल्लिक व्यक्तियों की शिनाख्त के लिए हो, सुसंगत हैं ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) धारा 151
(3) धारा 9
(4) धारा 8
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

132. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के कौन से प्रावधान में, सुसंगत तथ्यों के स्पष्टीकरण या पुरः स्थापन के लिए आवश्यक तथ्य सुसंगत हैं ?
(1) धारा 7
(2) धारा 151
(3) धारा 9
(4) धारा 8
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

133. साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा कहती हैं कि ‘सामान्य परिकल्पना” के बारे में षड्यंत्रकारी द्वारा कही या की गई बांत एक सुसंगत तथ्य है ?

(1) धारा 11
(2) धारा 10
(3) धारा 9
(4) धारा 8
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

134. प्रश्न यह है कि क्या क ने अमुक दिन कलकत्ता में अपराध किया ?
यह तथ्य कि वह इस दिन लाहौर में था, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के किस प्रावधान में सुसंगत है ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) धारा 21
(3) धारा 11
(4) धारा 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

135. “एलीबाई का अभिवचन” भारतीय साक्ष्य अधिनियम के किस प्रावधान में सुसंगत है ?
(1) धारा 27
(2) धारा 25
(3) धारा 11
(4) धारा 10
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

136. विष द्वारा ख की हत्या करने के लिए क का विचारण किया जाता है । भारतीय साक्ष्य अधिनियम के किस प्रावधान में, यह तथ्य सुसंगत है कि ख की मृत्यु के पूर्व क ने ख को दिये गए विष जैसा विष उपाप्त किया था ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) धारा 8
(3) धारा 7
(4) धारा 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

137. अभिकथन (A) : क साशय असन द्वारा ख की मृत्यु करने के कारण हत्या के लिए विचारित है ।
स्पष्टीकरण (E) : यह तथ्य कि क लोगों पर हत्या करने के आशय से असन करने का अभ्यासी था, सुसंगत है ।
(1) (A) गलत है, लेकिन (E) सही है।
(2) (A) सही है, लेकिन (E) गलत हैं ।
(3) (A) एवं (E) दोनों अलग-अलग सही हैं एवं (E),(A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(4) (A) एवं (E) दोनों अलग-अलग सही हैं एवं (E), (A) का सही स्पष्टीकरण है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

138. क ऐसी उपेक्षा के लिए ख पर वाद लाता है जो ख ने उसे युक्तियुक्त रूप से अनुपयोग्य गाड़ी भाड़े पर देने द्वारा की जिससे क को क्षति हुई थी ।
1. यह तथ्य कि उस विशिष्ट गाड़ी की त्रुटि की ओर अन्य अवसरों पर भी ख का ध्यान आकृष्ट किया था, सुसंगत है ।
2. यह तथ्य कि ख उन गाड़ियों के बारे में, जिन्हें वह भाड़े पर देता था, अभ्यासतः उपेक्षावान था, सुसंगत है ।
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सहीं उत्तर चुनिए :
कोड :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

139. ख के कुत्ते द्वारा, जिसका उग्र होना ख जानता : था, किए गए नुकसान के लिए ख पर क वाद लाता है ।
ये तथ्य कि कुत्ते ने पहले भी भ, म और य को काटा था और यह कि उन्होंने ख से शिकायतें भी की थीं, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में सुसंगत है ?
(1) धारा 14
(2) धारा 11
(3) धारा 7
(4) धारा 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

140. स्वीकृति वह कथन है, जो किसी विवाद्यक तथ्य या सुसंगत तथ्य के बारे में कोई अनुमान इंगित करता है और ऐसे व्यक्तियों में से किसी के द्वारा और ऐसी परिस्थितियों में किया गया है, जो भारतीय साक्ष्य अधिनियम में वर्णित है, हो सकते हैं
1. मौखिक
2. दस्तावेजी
3. इलेक्ट्रॉनिक रूप में
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कोड :
(1) 1, 2, 3
(2) 1,3
(3) 2,3
(4) 1,2
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.