RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

21. साक्ष्य अधिनियम की धारा 15 किस धारा में वर्णित एक सामान्य सिद्धांत के विशिष्ट क्रियान्विति से सम्बन्धित है ?
(1) धारा 14
(2) धारा 12
(3) धारा 9
(4) धारा 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

22. साक्ष्य अधिनियम की धारा 45 के अन्तर्गत प्रदत विशेषज्ञ की राय
(1) बिलकुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता
(2) एक सहायक और पुष्टिकारक साक्ष्य है ।
(3) एक निश्चायक साक्ष्य नहीं है ।
(4) एक निश्चायक साक्ष्य है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

23. विधि अनुसार, रखे इलेक्ट्रॉनिक शासकीय राजपत्रों के असली होने के बारे में न्यायालय क्या उपधारणा करेगा ?
(1) इनमें से कोई नहीं ।
(2) निश्चायक सबूत ।
(3) उपधारणा करेगा ।
(4) उपधारणा कर सकेगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

24. केन्द्र सरकार के प्राधिकार द्वारा बनाए मानचित्रों की शुद्धता के बारे में न्यायालय क्या उपधारणा करेगा ?
(1) इनमें से कोई नहीं ।
(2) निश्चायक सबूत ।
(3) उपधारणा करेगा ।
(4) उपधारणा कर सकेगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

25. किसी व्यक्ति के अंकीय चिह्नक के सत्यापन के बारे में सबूत के लिए अंकीय चिह्नक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने हेतु न्यायालय किसे निदेश दे सकेगा ?

(1) इनमें से कोई भी
(2) प्रमाणकर्त्ता प्राधिकारी
(3) नियन्त्रक
(4) वहाँ उस व्यक्ति को, जिसके अंकीय हस्ताक्षर सत्यापित करने है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

26. साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में 30 वर्ष पुराने दस्तावेज़ों के सम्बन्ध में उपधारणा किये जाने का उल्लेख है ?
(1) धारा 91
(2) धारा 90
(3) धारा 89
(4) धारा 88
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

27. क न्यायालय से चाहता है कि वह ख को अपराध के लिए दण्डित करने का निर्णय दे, जिसके बारे में क कहता है कि वह ख ने किया है । सबूत का भार किस पर है ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) या तो क पर या ख पर जैसा न्यायालय निर्देशित करे ।
(3) ख पर
(4) क पर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(1) सूचक प्रश्न – धारा 141
(2) साक्षी की विश्वसनीयता पर आक्षेप – धारा 154
(3) स्मृति ताज़ी करना – धारा 159
(4) शील का साक्ष्य देने वाले साक्षी – धारा 140
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

29. साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा ‘सैलूस पोपुलि सुप्रीमा लेक्स” सूत्र – वाक्य पर आधारित है ?
(1) धारा 123
(2) धारा 124
(3) धारा 130
(4) धारा 121
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

30. किस पर साक्ष्य अधिनियम की धारा 105 के अन्तर्गत विकृत चित्त होने सम्बन्धी कथन को साबित करने का भार होता है ?
(1) अभियुक्त के माता-पिता / संरक्षक
(2) अभियोजन
(3) स्वयं अभियुक्त
(4) अभियुक्त को देखने वाला डॉक्टर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.