21. साक्ष्य अधिनियम की धारा 15 किस धारा में वर्णित एक सामान्य सिद्धांत के विशिष्ट क्रियान्विति से सम्बन्धित है ?
(1) धारा 14
(2) धारा 12
(3) धारा 9
(4) धारा 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
22. साक्ष्य अधिनियम की धारा 45 के अन्तर्गत प्रदत विशेषज्ञ की राय
(1) बिलकुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता
(2) एक सहायक और पुष्टिकारक साक्ष्य है ।
(3) एक निश्चायक साक्ष्य नहीं है ।
(4) एक निश्चायक साक्ष्य है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
23. विधि अनुसार, रखे इलेक्ट्रॉनिक शासकीय राजपत्रों के असली होने के बारे में न्यायालय क्या उपधारणा करेगा ?
(1) इनमें से कोई नहीं ।
(2) निश्चायक सबूत ।
(3) उपधारणा करेगा ।
(4) उपधारणा कर सकेगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
24. केन्द्र सरकार के प्राधिकार द्वारा बनाए मानचित्रों की शुद्धता के बारे में न्यायालय क्या उपधारणा करेगा ?
(1) इनमें से कोई नहीं ।
(2) निश्चायक सबूत ।
(3) उपधारणा करेगा ।
(4) उपधारणा कर सकेगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
25. किसी व्यक्ति के अंकीय चिह्नक के सत्यापन के बारे में सबूत के लिए अंकीय चिह्नक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने हेतु न्यायालय किसे निदेश दे सकेगा ?
(1) इनमें से कोई भी
(2) प्रमाणकर्त्ता प्राधिकारी
(3) नियन्त्रक
(4) वहाँ उस व्यक्ति को, जिसके अंकीय हस्ताक्षर सत्यापित करने है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
26. साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में 30 वर्ष पुराने दस्तावेज़ों के सम्बन्ध में उपधारणा किये जाने का उल्लेख है ?
(1) धारा 91
(2) धारा 90
(3) धारा 89
(4) धारा 88
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
27. क न्यायालय से चाहता है कि वह ख को अपराध के लिए दण्डित करने का निर्णय दे, जिसके बारे में क कहता है कि वह ख ने किया है । सबूत का भार किस पर है ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) या तो क पर या ख पर जैसा न्यायालय निर्देशित करे ।
(3) ख पर
(4) क पर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
28. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(1) सूचक प्रश्न – धारा 141
(2) साक्षी की विश्वसनीयता पर आक्षेप – धारा 154
(3) स्मृति ताज़ी करना – धारा 159
(4) शील का साक्ष्य देने वाले साक्षी – धारा 140
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
29. साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा ‘सैलूस पोपुलि सुप्रीमा लेक्स” सूत्र – वाक्य पर आधारित है ?
(1) धारा 123
(2) धारा 124
(3) धारा 130
(4) धारा 121
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
30. किस पर साक्ष्य अधिनियम की धारा 105 के अन्तर्गत विकृत चित्त होने सम्बन्धी कथन को साबित करने का भार होता है ?
(1) अभियुक्त के माता-पिता / संरक्षक
(2) अभियोजन
(3) स्वयं अभियुक्त
(4) अभियुक्त को देखने वाला डॉक्टर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer