RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 3 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 3 (Answer Key)

121. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 का मसौदा (प्रारूप) किसके द्वारा तैयार किया गया ?
(1) बेंथम कमीशन
(2) मैकाले कमीशन
(3) मेन कमीशन
(4) स्टीफन कमीशन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

122. भारतीय साक्ष्य अधिनियम निम्न की न्यायिक कार्यवाहियों को लागू है :
1. किसी भी न्यायालय की न्यायिक कार्यवाहियाँ
2. मध्यस्थ के समक्ष की न्यायिक कार्यवाहियाँ
नीचे दिये कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनें:
कोड :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

123. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत “न्यायालय” शब्द के अन्तर्गत आते हैं :
1. सभी न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट
2. साक्ष्य लेने के लिए वैध रूप से प्राधिकृत सभी व्यक्ति
नीचे दिये कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कोड :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

124. निम्न में से कौन सा कथन सही नही है ?
(1) न्यायालय का यह कर्त्तव्य है कि वह साक्ष्यों की सावधानीपूर्वक जाँच करें और यह देखे कि स्वीकार्य साक्ष्य स्वीकार किये जाएँ ।
(2) यह एक तथ्य है कि कुछ वस्तुएँ एक निश्चित स्थान पर एक निश्चित क्रम में व्यवस्थित होती हैं ।

(3) शपथ-पत्र को धारा 3 में “साक्ष्य” की परिभाषा के दायरे में शामिल किया गया है ।
(4) भाषणों के टेप – रिकॉर्ड भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 3 में परिभाषित “दस्तावेज” हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

125. साक्ष्य विधि हैं
(1) लेक्स टैलियोनिस
(2) लेक्स साइटस
(3) लेक्स लोसाई सॉल्यूशनिस
(4) लेक्स फोरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

126. किस धारा में यह बताया है कि यदि अनुप्रमाणक साक्षी दस्तावेज के निष्पादन का प्रत्याख्यान करें या उसे उसके निष्पादन का स्मरण न हो तो उसका निष्पादन अन्य साक्ष्य द्वारा साबित कियां जा सकेगा ?
(1) धारा 72, भारतीय साक्ष्य अधिनियम
(2) धारा 71, भारतीय साक्ष्य अधिनियम
(3) धारा 70, भारतीय साक्ष्य अधिनियम
(4) धारा 69, भारतीय साक्ष्य अधिनियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

127. साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा यह प्रावधान करती है कि साक्ष्य विवादित तथ्यों एवं सुसंगत तथ्यों का दिया जा सकता है ?
(1) धारा 13
(2) धारा 8
(3) धारा 5
(4) धारा 3
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

128. साक्ष्य अधिनियम के किस प्रावधान में, एक ही संव्यवहार के भाग होने वाले तथ्यों की सुसंगति है ?
(1) धारा 8
(2) धारा 7
(3) धारा 6
(4) धारा 5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

129. सुसंगत के लिए, निम्नलिखित में से कौन साक्ष्य अधिनियम की धारा 8 के अन्तर्गत शामिल नहीं है ?
(1) आचरण
(2) तैयारी
(3) हेतु
(4) आशय
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

130. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत निम्नलिखित “दस्तावेज” हैं’ :
1. लेख
2. शिला मुद्रित
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनें :
कोड :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.