141. यदि वाद के किसी पक्षकार ने किसी विवादग्रस्त सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी हेतु अभिव्यक्त रूप से किसी तृतीय पक्षकार को निर्दिष्ट किया है- तो उस तृतीय पक्षकार की घोषणा उस व्यक्ति के विरुद्ध साक्ष्य के रूप में निम्न में से किस प्रावधान के अर्न्तगत साक्ष्य के रूप में ग्राह्य होगी ?
(1) साक्ष्य अधिनियम की धारा 20
(2) साक्ष्य अधिनियम की धारा 19
(3) साक्ष्य अधिनियम की धारा 17
(4) साक्ष्य अधिनियम की धारा 15
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
142. साक्ष्य अधिनियम की धारा 68 के अनुसार, ऐसे दस्तावेज़ के निष्पादन को साबित करने के लिये जिसको अनुप्रमाणित किया जाना विधि द्वारा आवश्यक है को साबित करने के लिये
(1) यह सभी सही हैं ।
(2) अनुप्रमाणक साक्षियों में से किसी को ना बुलाकर लेकिन अन्य किसी ऐसे व्यक्ति को बुलाकर साक्ष्य कराना जिसे दस्तावेज़ की अंतर्वस्तु का ज्ञान हों ।
(3) अनुप्रमाणक साक्षियों में से किसी एक को साक्ष्य हेतु बुलाया जाना आवश्यक है ।
(4) दोनों अनुप्रमाणक साक्षियों को साक्ष्य हेतु बुलाया जाना आवश्यक है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
143. दस्तावेज़ों की अन्तर्वस्तु के बारे में मौखिक स्वीकृतियाँ कब सुसंगत होती हैं ?
1. ज़ब उन्हें साबित करने वाला पक्षकार यह दर्शित कर दे कि ऐसी दस्तावेज की अन्तर्वस्तुओं का द्वितीयक साक्ष्य देने का वह नियमों के अधीन हकदार है ।
2. जब पेश किए गए दस्तावेज़ का असली होना प्रश्नगत हो ।
नीचे दिए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कोड :
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) 1 और 2
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
144. निम्नलिखित में से क्या साक्ष्य अधिनियम की धारा 18 के अन्तर्गत बाध्यकारी नहीं होगा ?
(1) विधि के बिंदु पर किसी वकील द्वारा की गई स्वीकारोक्ति ।
(2) फ़र्म के एक भागीदार द्वारा अन्य भागीदारों पर की गई स्वीकारोक्ति जबकि वाद की विषय-वस्तु पर उनका समान हित है ।
(3) तथ्य के बिंदु पर किसी वकील द्वारा की गई स्वीकारोक्ति ।
(4) न्यायालय के समक्ष संदिग्ध द्वारा दिया गया बयान |
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
145. प्रश्न यह है कि क्या क द्वारा ख को बेचा हुआ घोड़ा अच्छा है ?
ख से क कहता है कि “जाकर ग से पूछ लो, ग इस बारे में सब कुछ जानता है” । ग का कथन है
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) स्वीकृति एवं संस्वीकृति दोनों
(3) संस्वीकृति
(4) स्वीकृति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
146. क और ख को ग की हत्या के लिए संयुक्ततः विचारित किया जाता है । यह साबित किया जाता है कि क ने कहा “ख और मैंने ग की हत्या की है । ” ख के विरुद्ध इस संस्वीकृति के प्रभाव पर न्यायालय
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) विचार नहीं करेगा ।
(3) विचार करेगा ।
(4) विचार कर सकेगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
147. निम्नलिखित में से कौन सा ‘रूल ऑफ हियरसे’ का अपवाद नहीं है ?
(1) विशेषज्ञ की राय
(2) रेस – गेस्टे
(3) संस्वीकृति
(4) मृत्युकालिक कथन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
148. स्वीकृतियाँ, स्वीकृत विषयों का है
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) प्राङ्गन्याय
(3) विबन्ध के रूप में प्रवर्तित हो सकेगी
(4) निश्चायक सबूत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
149. सूची-I से सूची -II को मिलान कर नीचे दिये कोड का प्रयोग कर सही जोड़ा चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. मृत्युकालिक कथन 1. धारा 45
B. विशेषज्ञों की राय 2. धारा 115
C. विबन्ध 3. धारा 74
D. लोक दस्तावेज़ 4. धारा 32
कोड :
A B C D
(1) 3 1 2 4
(2) 4 1 2 3
(3) 4 2 3 1
(4) 3 2 1 4
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
150. पुलिस अफसर से की गई संस्वीकृति को
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) किसी अपराध के अभियुक्त व्यक्ति के विरुद्ध साबित की जाएगी, सिवाय यह पुलिस अफसर की अभिरक्षा में की गई हो ।
(3) किसी अपराध के अभियुक्त व्यक्ति के विरुद्ध साबित की जाएगी ।
(4) किसी अपराध के अभियुक्त व्यक्ति के विरुद्ध साबित नहीं की जाएगी।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer