RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

121. निम्नलिखित में से कौन सा/कौन से कथन सही है/हैं ?
A. ईमेल आईडी का उपयोग संचार के लिए किया जाता है ।
B. आउटलुक पर ईमेल आईडी बनाई जा सकती है ।
C. आप अपने द्वारा भेजे गए ईमेल को खोज नहीं सकते ।
D. ईमेल भेजने की शॉर्टकट कुंजी शिफ्ट + एंटर है ।
(1) A, B और C सही हैं।
(2) A और B सही हैं ।
(3) B, C और D सही हैं।
(4) यह सभी सही हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

122. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार का इनडिपेण्डेंट मैलिसियस प्रोग्राम है जिसके लिए किसी होस्ट प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं होती है ?

(1) ट्रोजन हॉर्स
(2) वॉर्म
(3) ट्रेप डौर
(4) वाइरस
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

123. डिजिटल हस्ताक्षर एक तकनीक है जो सत्यापन करती है
(1) प्रामाणिकता
(2) इन्टीग्रिटी
(3) नॉन- रैप्यूडियेशन
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

124. निम्न में से किस श्रेणी के सूत्र एम.एस. एक्सेल की फंक्शन लाइब्रेरी में नहीं हैं ?
(1) लॉजिकल सूत्र
(2) दिनांक एवं समय सूत्र
(3) रासायनिक सूत्र
(4) वित्तीय सूत्र
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

125. निम्नलिखित में कौन सा/से डिजिटल पेमेन्ट का मोड है/हैं ?
(1) पॉइंट ऑफ सेल (पी.ओ.एस.)
(2) स्मार्ट कार्ड
(3) इन्टरनेट बैंकिंग
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

126. RTGS का मतलब है
(1) वास्तविक समय में सकल निपटान
(2) वास्तविक लेनदेन की सकल खोज
(3) वास्तविक लेनदेन की सकल सिस्टम
(4) वास्तविक समय का सकल सिस्टम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

127. राजनेट में कनेक्टिविटी के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है ?
(1) उपग्रह
(2) लैन
(3) स्वान
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

128. RajCAD क्या है ?
(1) G2C और B2C सेवा का लाभ उठाने के लिए एक स्वयं सेवा ATM
(2) एक End to End ऑटोमेशन सिस्टम जिसमें सभी नियमित वर्कफ्लो और प्रक्रियाएँ शामिल हैं।
(3) सरकारी विभागों को ई-लर्निंग पाठ्यक्रम और ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रणाली ।
(4) इनमें से कोई नहीं
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

129. ई-बे किस ई-कॉमर्स मॉडल का उदाहरण है ?
(1) बी2सी
(2) बी2बी
(3) सी2बी
(4) सी2सी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

130. UPI का मतलब है
(1) यूनिफार्म पेमेंटस इन्टरफेस
(2) यूनिवर्सल पेमेंटस इन्टरेक्शन
(3) यूनिफाइड पेमेंटस इन्टरफेस
(4) यूनिफाइड पेमेंटस फोरें इंडिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.