RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

131. बड़वा यूप अभिलेख सम्बन्धित हैं
(1) मौखरी वंश से
(2) मौर्य वंश से
(3) परमार वंश से
(4) खीची वंश से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

132. निम्नांकित चौहान शासकों में से हर्षनाथ मन्दिर का निर्माण किसने किया ?
(1) चन्दनराज
(2) अजयराज
(3) गुवक – प्रथम
(4) वाक्पतिराज
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

133. शासक पंजनदेव / पजवन निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित थे ?
(1) बड़गुर्जर
(2) गुहिल
(3) चौहान
(4) कच्छावा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

134. मुगल सम्राट जहाँगीर द्वारा ‘दलथम्भन’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी ?
(1) गजसिंह
(2) जसवन्तसिंह
(3) सूरसिंह
(4) अजीतसिंह
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

135. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
समाचार-पत्र – स्थापना वर्ष
अ. नव ज्योति 1936
ब. नव जीवन 1939
स. लोकवाणी 1943
द. त्याग भूमि 1929
(1) अ
(2) ब
(3) स
(4) द
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

136. निम्नलिखित में से कौन बीकानेर प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बन्धित थे ?
(i) मघाराम वैद्य
(ii) भिक्षालाल बोहरा
(iii) लक्ष्मण दास स्वामी
(1) केवल (i) व (ii)
(2) केवल (i) व (iii)
(3) केवल (ii) व (iii)
(4) समस्त (i), (ii) व (iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

137. प्रागैतिहासिक स्थल बागोर का सर्वप्रथम उत्खनन किसके निर्देशन में किया गया था ?
(1) बी. बी. लाल
(2) बी.के. थापर
(3) वी. एन. मिश्रा
(4) ए. घोष
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

138. राजस्थान में “राजप्रमुख” का पद कब समाप्त किया गया ?
(1) 30 मार्च, 1949 ई.
(2) 1 नवम्बर, 1956 ई.
(3) 26 जनवरी, 1950 ई.
(4) 18 मार्च, 1948 ई.
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

139. निम्नलिखित आभूषण समूहों में से कौन सा समूह सही सुमेलित नहीं है ?
(1) अंगोट्या, कर्णफूल, पीपलपत्रा, झेला
(2) तिमणिया, तुलसी, बजट्टी, हालरो
(3) कंगन, नोगरी, गजरा, नेवरी
(4) लंगर, पायल, नुपूर, झांझर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

140. प्रथम बार पुत्र के जन्म के अवसर पर बालक और उसके परिवार को ननिहाल पक्ष द्वारा वस्त्र व आभूषण दिए जाते हैं। यह रिवाज कहलाता है

(1) जामणा
(2) मायरा
(3) पहरावणी
(4) जुहारी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.