RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

91. मानव विकास रिपोर्ट 2021-2022 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) मानव विकास सूचकांक 2021-2022 को मापने के लिए तीन प्रमुख आयामों-लंबे और स्वस्थ जीवन, ज्ञान तक पहुँच और सभ्य जीवन स्तर का उपयोग किया गया था ।
(2) मानव विकास सूचकांक तीनों आयामों में से प्रत्येक के लिए सामान्यीकृत सूचकांकों का अंकगणितीय माध्य है ।
(3) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा के समंक UNDESA से एकत्र किये गये थे ।
(4) भारत ने 2021-2022 में मानव विकास सूचकांक का मूल्य 0.633 प्राप्त किया था।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

92. भारत का निम्न में से कौन सा राज्य विश्व का प्रथम पूर्ण जैविक कृषि वाला राज्य बन गया है ?

(1) उत्तराखण्ड
(2) सिक्किम
(3) त्रिपुरा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
(4) झारखण्ड

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

93. आय समानता मापने के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(i) पूर्ण समानता लॉरेंज वक्र द्वारा दर्शायी गई एक सीधी रेखा को संदर्भित करती है ।
(ii) पूर्ण समानता के परिणामस्वरूप 100 का गिनी गुणांक प्राप्त होगा ।
सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) दोनों (i) तथा (ii) सही हैं।
(4) न तो (i) न ही (ii) सही है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

94. नीति आयोग द्वारा तैयार भारत – इनोवेशन इंडेक्स 2021 में प्रमुख राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?
(1) कर्नाटक
(2) तेलंगाना
(3) हरियाणा
(4) गुजरात
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

95. निम्नलिखित में से कौन सा कथन पीएम- किसान योजना के लिए सत्य नहीं है ?
(1) पीएम- किसान केन्द्र से संचालित योजना है ।
(2) यह योजना 1.12.2017 से कार्यशील है ।
(3) पात्र किसान परिवारों की पहचान केन्द्र और राज्य सरकार के प्रशासन द्वारा की जायेगी ।
(4) लाभ का हस्तान्तरण सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाएगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

96. यदि समीकरण x2 – a (x + 1) – b = 0 के मूल α, β हो, तो question number 96 बराबर है :
(1) 0
(2) 1
(3) a + b
(4) – a/b
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

97. यदि a, b, c के अलग-अलग मान हैं और question number 97 हो, तो abc बराबर है :
(1) 0
(2) 2
(3) -1
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

98. निम्नलिखित में से कौन सी योजना प्रधानमन्त्री द्वारा कोविड- 19 महामारी से प्रभावित ग्रामीण आबादी के मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए शुरू की गई ?
(1) आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना (एबीआरवाई)
(2) प्रधानमन्त्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई)
(3) प्रधानमन्त्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)
(4) प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण रोज़गार अभियान (पीएमजीकेआरए)
(5) अनुत्तरित प्रश्न 3 1 4 1 2

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

99. यदि आव्यूह question number 99 के अभिलक्षणिक मान 5 के सापेक्ष अभिलक्षणिक सदिश [x + yyx]T हैं, तो अनुपात x : y है :
(1) 1:2
(2) 2:1
(3) 3:2
(4) 2:3
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

100. यदि समीकरण ax2 + bx + c = 0 के मूल α, β हो, तो question number 100 बराबर है :
(1) 0 (2) 1
question number 100
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.