RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

21. यदि μr किसी समष्टि का r वाँ कोटि केन्द्रीय आघूर्ण है, तो μ0, μ1 और μ2 होंगे (जहाँ σ मानक विचलन हैं)
(1) 0, 1, σ2
(2) 1, 0, σ2
(3) 1, 1, σ
(4) 1,1,0
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

22. चार अलग-अलग महीनों में दूध ₹8, 10, 12 तथा 15 प्रति लीटर की दर से बेचा गया । यह मानते हुए कि एक परिवार प्रत्येक महीने में दूध पर समान खर्च करता हो, तो दूध का औसत मूल्य प्रतिमाह ₹ होगा:

(1) 10.67
(2) 11.25
(3) 10.25
(4) 11.00
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

23. राजस्थान की “सम्बल ग्राम योजना” निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(1) आर्थिक विकास
(2) सामाजिक सुरक्षा
(3) सामाजिक कल्याण
(4) शैक्षिक विकास
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

24. दी गई दो प्रतिगमन रेखाओं 3x – 4y + 8 = 0 और 4x – 3y – 1 = 0 से x एवं y के मध्य सहसम्बन्ध गुणांक होगा
(1) +1
(2) -1
(3) 0.75
(4) -0.75
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

25. स्पेयरमैन का श्रेणी (rank) सहसम्बन्ध गुणांक न्यूनतम होगा यदि :
(1) Σdi2 न्यूनतम हो ।
(2) Σdi2 अधिकतम हो ।
(3) Σdi न्यूनतम हो ।
(4) Σdi अधिकतम हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
जबकि di दोनों श्रेणियों का अन्तर है ।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

26. यदि दो समाश्रयण रेखायें समरूप हो तो सहसम्बन्ध गुणांक मान हमेशा होगा
(1) – 1 या +1
(2) -1
(3) +1
(4) 0
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

27. यदि X1, X2 एवं X3 कोई तीन चर हों तो X1 के प्रभाव को लुप्त करके सरल सहसम्बन्ध गुणांकों में X2 तथा X3 के मध्य आंशिक सहसम्बन्ध गुणांक का सूत्र होगा :
question number 27
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

28. अपकिरण का माप जो अत्यधिक मूल्यों से प्रभावित नहीं होता है :
(1) विचरण
(2) माध्य विचलन
(3) क्षेत्र
(4) अन्तश्चतुर्थक सीमा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

29. मान लीजिए X, एक यादृच्छिक चर 0, 2, 4 मान लेता है जिनकी प्रायिकताएँ क्रमश:
P(X = 0) = p; P (X = 2) = 2p, P ( X = 4) = 1 – 3p, यदि E (X) = 3 हो, तो P का मान होगा :
(1) 1/4
(2) 1/8
(3) 2/3
(4) 2/5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

30. कम्पनी A 10% दोषपूर्ण उत्पाद बनाती है, कम्पनी B 20% दोषपूर्ण उत्पाद बनाती है तथा कम्पनी C 5% दोषपूर्ण उत्पाद बनाती है । यदि कम्पनी का चुनना समान रूप से हो तो इस बात की प्रायिकता क्या होगी कि चुना गया उत्पाद दोषपूर्ण है ?
question number 30
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.