RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

61. 23 बहु-उपादानी प्रयोग में अन्योन्यक्रिया AB को संकरित करने के लिए दो खण्डों में निम्न प्रविष्टियाँ होंगी :
question number 61
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

62. किसी फैक्ट्री में उत्पादन इकाइयों का वार्षिक उपनति समीकरण है :
Y = 49.6+ 9.6 X
इसके लिए त्रैमासिक बढ़ोतरी होगी :
(1) 49.6
(2) 9.6
(3) 12.4
(4) 2.4
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

63. दिये हुए चरघातांकी वक्र Y = 31.5 (1.5)X के केन्द्र को 2 वर्ष पीछे शिफ्ट करने पर वक्र का समीकरण होगा :
(1) Y = 14 (1.5)X
(2) Y = 63 (1.5 )X
(3) Y= 15.75 (1.5)X
(4) Y = 31.5 (3.5)X
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

64. प्रारंभ में ही उपयुक्त उपनति वक्र का आकलन किया जा सकता हैं
(1) ग्राफ़ विधि से
(2) चरांतर विधि से
(3) श्रृंखला आपेक्षिक विधि से
(4) न्यूनतम वर्ग नियम से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

65. एक 23 बहु – उपादानी प्रयोग के कारक r बार दोहराये गये हैं, तो त्रुटि की स्वतंत्रता कोटि होगी :

(1) 8r-7
(2) 7 (r-1)
(3) 3(r-1)
(4) 3r
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

66. कौन से सूचकांक में आधार वर्ष एवं वर्तमान वर्ष दोनों की राशियों के अरिथमेटिक माध्य को भार के रूप में काम में लिया जाता है ?
(1) फिशर का आदर्श सूचकांक
(2) लैस्पीयर का सूचकांक
(3) मार्शल – ऐजवर्थ का सूचकांक
(4) पाशे का सूचकांक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

67. डोरबीश एवं बाउले मूल्य सूचकांक के सूत्र में
(1) लैस्पीयर एवं पाशे के सूचकांकों का गुणोत्तर माध्य लेते है ।
(2) लैस्पीयर एवं पाशे के सूचकांकों का समान्तर माध्य (arithmetic mean) लेते हैं ।
(3) भारित गुणोत्तर माध्य लेते हैं ।
(4) भारित समान्तर माध्य लेते हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

68. यदि एक व्यक्ति की आधार वर्ष में वार्षिक आय ₹2,000 हो और चालू वर्ष में वार्षिक आय ₹ 5,000 हो तथा CPI (उपभोक्ता कीमत सूचकांक) 325 हो, तो उस व्यक्ति को समान जीवन स्तर रखने के लिए कितने और भत्ते की आवश्यकता होगी ?
(1) ₹2,000
(2) ₹1,500
(3) ₹1,850
(4) ₹2,500
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

69. समीकरण Yt = abct जहाँ a, b, c स्थिरांक हैं कहलाता है :
(1) गोम्पर्ट का वक्र
(2) संशोधित, चरघातांकी वक्र
(3) चरघातांकी वक्र
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

70. एक वर्ष में होने वाले बच्चों की संख्या और समस्त मौतें उस साल की, का अनुपात कहलाता है :
(1) उत्तरजीविता दर
(2) पूर्ण प्रजनन सूचकांक
(3) जन्म-मरण सूचकांक
(4) समष्टि मृत्यु दर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.