RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

11. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक गैस पर आधारित विद्युत गृह है ?
(1) बरसिंगपुर
(2) छबड़ा
(3) चित्तौड़गढ़
(4) अन्ता
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

12. निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना राजस्थान की, ‘प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना’ थी ?
(1) देवगढ़ परियोजना
(2) अमर सागर परियोजना
(3) बीथड़ी परियोजना
(4) धूनिया परियोजना
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

13. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में कितने जिलों की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 28 प्रतिशत से अधिक है ?

(1) 08
(2) 05
(3) 03
(4) 01
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

14. ‘मूसी महारानी की छतरी’ स्थित है
(1) धौलपुर में
(2) अलवर में
(3) भरतपुर में
(4) कोटा में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

15. निम्नलिखित में से कौन सी बकरी की नस्ल है ?
(1) कांकरेज
(2) सिरोही
(3) मालवी
(4) सांचौरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

16. “मिशन निर्यातक बनो”, राजस्थान में किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी ?
(1) 2020 में
(2) 2021 में
(3) 2022 में
(4) 2023 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

17. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
खनिज – खनन क्षेत्र
(1) यूरेनियम – रोहिल
(2) फेल्सपार – मकरेड़ा
(3) टंगस्टन – जामसर
(4) बेरिलियम – चम्पागुढ़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

18. मानसून की विफलता के कारण कृषि आय की हानि का बीमा करने के लिए ‘सूखा सुरक्षा कवच योजना’ संचालित की जा रही है
(1) भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के द्वारा
(2) जनरल इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा
(3) नाबार्ड के द्वारा
(4) राज्य बीमा विभाग, राजस्थान द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

19. ‘आई – स्टार्ट राजस्थान’ एक पहल है –
(1) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की
(2) कॉलेज शिक्षा विभाग की
(3) विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की
(4) पर्यटन विभाग की
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

20. यदि दो संख्याओं का समान्तर माध्य 5 है तथा उनका गुणोत्तर माध्य 3 है, तो वे दो संख्याएँ होंगी :
(1) (8, 2)
(2) (6, 4)
(3) (7,3)
(4) (9, 1)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.