RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

81. सकल घरेलू उत्पाद है
(1) एक वर्ष में देश की घरेलू सीमा में उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य ।
(2) एक वर्ष में देश की घरेलू सीमा में उत्पादित मध्यवर्ती वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य ।
(3) एक देश की घरेलू सीमा में उत्पादित उपभोग वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य ।
(4) एक देश की घरेलू सीमा में उत्पादित विनियोग वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

82. यदि सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति का मूल्य 0.75 हैं, तो गुणक का मूल्य होगा
(1) 2
(2) 4
(3) 1
(4) 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

83. निम्नलिखित कथनों में से भारत में वस्तु एवं सेवाओं के कर के सन्दर्भ में कौन से सही हैं ?
(i) भारत में जीएसटी पहली बार 2000 में अप्रत्यक्ष करों पर केलकर टास्क फोर्स द्वारा प्रस्तावित किया गया था ।

(ii) डीमेरिट वस्तुओं और कुछ विलासिता वाली वस्तुओं पर मुआवज़ा उपकर लगाया जा रहा है ।
(iii) कंपोजीशन स्कीम एक निर्धारित सीमा से कम टर्नओवर वाले छोटे करदाताओं के लिए उपलब्ध है जो कि 2 करोड़ और विशेष श्रेणी राज्य के लिए 50 लाख है ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (ii)
(2) केवल (ii) और (iii)
(3) केवल (iii) और (i)
(4) (i), (ii) और (iii) सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

84. अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति को बढ़ाने के लिए किसी देश का केन्द्रीय बैंक करता है –
(1) खुले बाज़ार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद
(2) आवश्यक रिजर्व अनुपात में वृद्धि
(3) ब्याज की दर में वृद्धि
(4) खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

85. भारत के संघीय बजट में प्रभावी राजस्व घाटा इंगित करता है –
(1) राजस्व घाटा – पूँजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन हेतु सहायता अनुदान
(2) राजस्व घाटा + पूँजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन हेतु सहायता अनुदान
(3) राजस्व घाटा – ब्याज भुगतान
(4) राजस्व घाटा + ब्याज भुगतान
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

86. निम्नलिखित में से कौन सा स्तंभ विदेश व्यापार नीति 2023 के प्रमुख दृष्टिकोण से संबंधित नहीं है ?
(1) सहयोग के माध्यम से निर्यात प्रोत्साहन निर्यातक, राज्य, जिले, भारतीय मिशन 1
(2) व्यापार करने में आसानी, लेनदेन लागत में कमी और ई-पहल
(3) उभरते क्षेत्र ई-कॉमर्स जिलों को निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करना और एससीओएमईटी (विशेष रसायन, जीव, सामग्री, उपकरण और प्रौद्योगिकी) नीति को सरल और कारगर बनाना
(4) भारत के प्रमुख औद्योगिक राज्यों में नए सेज़ की स्थापना करना
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

87. वर्ष 2021 में विश्व व्यापारिक निर्यात में भारत के व्यापार का हिस्सा कितना था ?
(1) 1.2
(2) 1.5
(3) 1.8
(4) 2.5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

88. निम्न सौदों में से कौन सा भुगतान संतुलन के चालू खाते में ऋणात्मक रूप में दर्शाया जाता है ?
(1) माल का निर्यात
(2) सेवाओं का निर्यात
(3) विदेशियों को हस्तांतरण भुगतान
(4) विदेशियों से हस्तांतरण भुगतान
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

89. एक सार्वजनिक वस्तु होती है –
(1) प्रतिद्वंद्वी और अपवर्जी
(2) गैर-प्रतिद्वंद्वी और गैर- अपवर्जी
(3) प्रतिद्वंद्वी और गैर- अपवर्जी
(4) गैर-प्रतिद्वंद्वी और अपवर्जी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

90. निम्नलिखित में से किस शिखर सम्मेलन में एजेंडा 21 को अपनाया गया था ?
(1) जून 1992 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पृथ्वी शिखर सम्मेलन
(2) मिलेनियम समिट, न्यूयॉर्क, सितंबर 2000
(3) दक्षिण अफ्रीका में सतत विकास पर विश्व शिखर सम्मेलन 2002
(4) सितंबर 2015 में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.