RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

141. निम्न में से कौन सा मेला सही सुमेलित नहीं है ?
(1) कैलादेवी मेला – करौली
(2) कपिल मुनि मेला – कोटा
(3) भर्तृहरि मेला – अलवर
(4) शीतला माता मेला – चाकसू
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

142. धाराधारगढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है ?
(1) चौमूं
(2) प्रतापगढ़
(3) हनुमानगढ़
(4) टोंक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

143. निम्नांकित में से “श्री देश हितेषिणी सभा” के संस्थापक कौन थे ?
(1) महाराणा शम्भूसिंह
(2) महाराणा फतहसिंह
(3) महाराणा सज्जनसिंह
(4) सर वाल्टर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

144. निम्न में से तत् वाद्य है :
(i) जन्तर
(ii) रवाज
(iii) भपंग
(1) केवल (i)
(2) केवल (iii)
(3) केवल (i) एवं (iii)
(4) (i), (ii) एवं (iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

145. ‘निष्कलंक संप्रदाय’ के संस्थापक थे
(1) संत मावजी
(2) संत दरियाव
(3) संत सुन्दरदास
(4) संत रामदास
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

146. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
A B
(1) हड़बूजी – बेंगटी
(2) मल्लीनाथजी – तिलवाड़ा
(3) तल्लीनाथजी – पांचोटा
(4) धन्नाजी – सिंभूदड़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

147. रणमल्ल छंद के रचयिता थे
(1) श्रीधर व्यास
(2) बीठू सूजा
(3) माधोदास
(4) केशवदास
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

148. ‘रागकल्पद्रुम’ के लेखक कौन हैं ?
(1) भावभट्ट
(2) कृष्णानन्द व्यास
(3) पुण्डरीक विट्ठल
(4) हम्मीर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

149. राजस्थानी साहित्य में “परची” / “परिचयी” व्यंजित करता है
(1) संतों का जीवन चरित
(2) शासकों के वीरतापूर्ण कृत्यों का वृत्तान्त
(3) शासकों की वंशावली
(4) यात्रा वृत्तान्त
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

150. आदमकद व्यक्ति चित्रों के चित्रण के लिए प्रसिद्ध चित्रकार है
(1) निहालचन्द
(2) श्रीरंगधर
(3) साहिबराम
(4) किशनसिंह
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.