RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key): RPSC Statistical Officer exam 25 February 2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted on 25/02/2024 from 10 am to 12 pm at various exam centers of Rajasthan state. Check out the official answer key issued by RPSC on 26 February 2024 here.

Exam Name :  RPSC Statistical Officer exam 2024
Exam for Post : Statistical Officer (Statistics Department) / सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग)
Exam Organiser : RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date : 25/02/2024
Exam Time : 11 AM to 1:30 PM
Total Question : 150

RPSC Statistical Officer exam paper – 25/02/2024 (Official Answer Key)

1. “छप्पन का मैदान” निम्नलिखित बेसिनों में से किस में स्थित हैं ?
(1) चम्बल बेसिन
(2) माही बेसिन
(3) लूनी बेसिन
(4) बनास बेसिन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

2. निम्न में से कौन सी नदियाँ कच्छ के रण में गिरती हैं ?
(1) पश्चिमी बनास और लूनी
(2) माही और पश्चिमी बनास
(3) साबरमती और लूनी
(4) माही और लूनी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

3. दक्षिण पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पहले आता है ?
(1) सवाई माधोपुर तथा करौली में
(2) नागौर तथा जोधपुर में
(3) पाली तथा चुरू में
(4) गंगानगर तथा हनुमानगढ़ में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

4. एरिडी मृदा समूह प्रधानतः राजस्थान के किस प्रदेश में पाया जाता है ?
(1) दक्षिणी राजस्थान
(2) पश्चिमी राजस्थान
(3) उत्तर-पूर्वी राजस्थान
(4) दक्षिण – पूर्वी राजस्थान 
(5) अनुत्तरित प्रश्न 

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

5. 7 राजस्थान की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को ऊँचाई के अनुसार, घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) खो
(B) बाबई
(C) तारागढ़
(D) ऋषिकेश
कूट :
(1) D, C, A, B
(2) D, A, C, B
(3) A, B, D, C
(4) B, C, D, A
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

6. निम्न में से किस क्षेत्र में उपोष्ण कटिबंधीय ‘सदाबहार वन पाए जाते हैं ?
(1) केलवाड़ा
(2) कोलायत
(3) आबू
(4) सूरतगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

7. मक्का मुख्यतः उत्पादित किया जाता है
(1) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में
(2) उत्तर-पूर्वी राजस्थान में
(3) मध्यवर्ती राजस्थान में
(4) दक्षिणी राजस्थान में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(संरक्षित क्षेत्र) (मुख्य वन्यजीव)
A. सुन्धा माता I. भालू
B. रोटू II. कृष्ण मृग
C. बीड़ – झुन्झुनूँ III. चिंकारा
D. बीसलपुर IV. खरगोश
कूट :
A B C D
(1) I II IV III
(2) II IV I III
(3) I III IV II
(4) IV II III I
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

9. निम्नलिखित में से कौन से कारक राजस्थान मरुस्थलीकरण से सम्बन्धित हैं ?
A. नहरी सिंचाई
B. अति पशुचारण
C. मृदा अपरदन
D. पवन ऊर्जा परियोजनाएँ
E. वनों की कटाई
कूट :
(1) A, B, C एवं D
(2) A, B, C एवं E
(3) B, C एवं E
(4) B, D एवं E
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

10. सावन-भादो सिंचाई परियोजना सम्बन्धित है :
(1) बारां जिले से
(2) उदयपुर जिले से
(3) अजमेर जिले से
(4) कोटा जिले से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.