RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key): RPSC Statistical Officer exam 25 February 2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted on 25/02/2024 from 10 am to 12 pm at various exam centers of Rajasthan state. Check out the official final answer key issued by RPSC on 02 September 2024 here.
Exam Name : RPSC Statistical Officer exam 2024
Exam for Post : Statistical Officer (Statistics Department) / सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग)
Exam Organiser : RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date : 25/02/2024
Exam Time : 11 AM to 1:30 PM
Total Question : 150
RPSC Statistical Officer exam paper – 25/02/2024 (Official Answer Key)
1. “छप्पन का मैदान” निम्नलिखित बेसिनों में से किस में स्थित हैं ?
(1) चम्बल बेसिन
(2) माही बेसिन
(3) लूनी बेसिन
(4) बनास बेसिन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
2. निम्न में से कौन सी नदियाँ कच्छ के रण में गिरती हैं ?
(1) पश्चिमी बनास और लूनी
(2) माही और पश्चिमी बनास
(3) साबरमती और लूनी
(4) माही और लूनी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
3. दक्षिण पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पहले आता है ?
(1) सवाई माधोपुर तथा करौली में
(2) नागौर तथा जोधपुर में
(3) पाली तथा चुरू में
(4) गंगानगर तथा हनुमानगढ़ में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
4. एरिडी मृदा समूह प्रधानतः राजस्थान के किस प्रदेश में पाया जाता है ?
(1) दक्षिणी राजस्थान
(2) पश्चिमी राजस्थान
(3) उत्तर-पूर्वी राजस्थान
(4) दक्षिण – पूर्वी राजस्थान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
5. राजस्थान की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को ऊँचाई के अनुसार, घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) खो
(B) बाबई
(C) तारागढ़
(D) ऋषिकेश
कूट :
(1) D, C, A, B
(2) D, A, C, B
(3) A, B, D, C
(4) B, C, D, A
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
6. निम्न में से किस क्षेत्र में उपोष्ण कटिबंधीय ‘सदाबहार वन पाए जाते हैं ?
(1) केलवाड़ा
(2) कोलायत
(3) आबू
(4) सूरतगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
7. मक्का मुख्यतः उत्पादित किया जाता है
(1) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में
(2) उत्तर-पूर्वी राजस्थान में
(3) मध्यवर्ती राजस्थान में
(4) दक्षिणी राजस्थान में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(संरक्षित क्षेत्र) (मुख्य वन्यजीव)
A. सुन्धा माता I. भालू
B. रोटू II. कृष्ण मृग
C. बीड़ – झुन्झुनूँ III. चिंकारा
D. बीसलपुर IV. खरगोश
कूट :
A B C D
(1) I II IV III
(2) II IV I III
(3) I III IV II
(4) IV II III I
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
9. निम्नलिखित में से कौन से कारक राजस्थान मरुस्थलीकरण से सम्बन्धित हैं ?
A. नहरी सिंचाई
B. अति पशुचारण
C. मृदा अपरदन
D. पवन ऊर्जा परियोजनाएँ
E. वनों की कटाई
कूट :
(1) A, B, C एवं D
(2) A, B, C एवं E
(3) B, C एवं E
(4) B, D एवं E
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
10. सावन-भादो सिंचाई परियोजना सम्बन्धित है :
(1) बारां जिले से
(2) उदयपुर जिले से
(3) अजमेर जिले से
(4) कोटा जिले से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer