RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Official Answer Key)

71. साधारण चिह्नों में एक व्यक्ति के जीवित रहने की प्रायिकता आयु वर्ग से x + n किस सूत्र से ज्ञात कर सकते हैं ?
(1) lx + n/lx
(2) (lx – lx + n )/lx
(3) lx
(4) (lx – lx + n)/lx + n
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

72. किंग की संक्षेपित जीवन सारणियाँ निम्न की गणना पर आधारित हैं :
(1) केन्द्रीय मृत्यु दर
(2) वर्ग अन्तराल {x, x + n} में केन्द्रीय आयु के व्यक्तियों एवं मृतकों की संख्या
(3) केन्द्रीय मृत्यु दर तथा वर्ग अन्तराल {x, x + n} में केन्द्रीय आयु के व्यक्तियों एवं मृतकों की संख्या दोनों

(4) केन्द्रीय मृत्यु दर तथा वर्ग अन्तराल {x, x + n} में केन्द्रीय आयु के व्यक्तियों एवं मृतकों की संख्या में से कोई नहीं
(5) अनुत्तरित प्रश्न 

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

73. यदि NRR <1 है, तो यह दर्शाती है
(1) समष्टि में वृद्धि को
(2) समष्टि में कमी को
(3) समष्टि को अचल रहने को
(4) समष्टि वृद्धि नियंत्रण को
(5) अनुत्तरित प्रश्न मूल्य

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

74. यदि लैस्पीयर का मूल्य सूचकांक पाशे के सूचकांक के बराबर है, तो दोनों सूचकांक संतुष्ट करेंगे
(1) समय उत्क्राम्यता और उपादान उत्क्राम्यता परीक्षण दोनों
(2) समय उत्क्राम्यता परीक्षण लेकिन उपादान उत्क्राम्यता परीक्षण को संतुष्ट नहीं करेंगे । ( 3 ) उपादान उत्क्राम्यता परीक्षण लेकिन समय उत्क्राम्यतां परीक्षण को संतुष्ट नहीं करेंगे।
(4) न तो समय उत्क्राम्यता ना ही उपादान उत्क्राम्यता परीक्षण
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

75. जनगणना संगठन निम्न के नियंत्रण में कार्य करता है:
(1) C.S.O.
(2) N.S.S.O.
(3) भारत के महारजिस्ट्रार
(4) योजना आयोग
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

76. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों को जनसंख्या घनत्व के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें:
(i) उत्तर प्रदेश
(iii) पश्चिम बंगाल
(ii) बिहार
(iv) राजस्थान
(1) (i), (ii), (iii), (iv)
(2) (ii), (iii), (i), (iv)
(3) (ii), (i), (iii), (iv)
(4) (i), (ii), (iv), (iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

77. यदि वस्तु X और Y पूरक हैं तो माँग की तिरछी कीमत लोच होगी :
(1) ऋणात्मक
(2) धनात्मक
(3) शून्य
(4) एक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

78. यदि एक लाभ अधिकतम करने वाला एकाधिकारी इस प्रकार वस्तु की मात्रा का उत्पादन करता है कि सीमान्त आगम, सीमान्त लागत से अधिक है, तो यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि
(1) फर्म लाभ अधिकतम कर रही है ।
(2) फर्म का उत्पादन, लाभ अधिकतम करने वाली मात्रा से कम है ।
(3) फर्म का उत्पादन, लाभ अधिकतम करने वाली मात्रा से अधिक है ।
(4) फर्म का उत्पादन लाभ को अधिकतम नहीं कर रहा है लेकिन यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है कि उत्पादन बहुत अधिक है या बहुत कम है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

79. यदि X तथा Y उत्पाद पूर्ण स्थानापन्न हैं, तो निम्नलिखित में से तटस्थता वक्र की कौन सी मान्यता संतुष्ट नहीं होती है ?
(1) पूर्णता
(2) संक्रामिता
(3) कम की बजाय अधिक को पसंद करना
(4) घटती हुई प्रतिस्थापन की सीमान्त दर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

80. भारतीय पशुधन जनगणना हर ____ वर्ष में होती है ।
(1) 5
(2) 8
(3) 4
(4) 10
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.