UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

11. ‘一’ चिह्न कहलाता है
(a) निर्देशक चिह्न
(b) विस्मयादिबोधक चिह्न
(c) अल्पविराम चिह्न
(d) लोप निर्देशक चिह्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

12. निम्नलिखित में से कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है ?
(a) कोई
(b) कुछ
(c) कौन
(d) किसी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. निम्नलिखित में से ‘संकीर्ण’ का विलोम शब्द है :
(a) विस्तीर्ण
(b) प्रक्षीण
(c) निवृत्ति
(d) उत्कीर्ण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

14. निम्नलिखित में से व्यक्तिवाचक संज्ञा है :
(a) हिमालय
(c) नदी
(b) पहाड़
(d) घर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

15. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है :
(a) हर्ष
(b) सेठ
(c) विहंग
(d) कांता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

16. ‘कोल्हू का बैल’ मुहावरे का अर्थ है
(a) अच्छी तरह खोजबीन करने वाला
(c) औचित्यहीन बातचीत करने वाला
(b) यथाशक्ति उपाय करने वाला
(d) बहुत अधिक परिश्रम करने वाला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

17. ‘पीताम्बर’ शब्द में कौन सा समास है?
(a) द्वंद्व
(b) बहुब्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) द्विगु

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. ‘राष्ट्रीयता’ शब्द है
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) समूहवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) व्यक्तिवाचक संज्ञा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से ‘समुद्र’ शब्द का पर्यायवाची है :
(a) पयोधि
(b) वारिद
(c) शारदा
(d) सविता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

20. ‘जिसकी गर्दन सुन्दर हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) हयग्रीव
(b) सुग्रीव
(c) कपोतग्रीव
(d) उन्नतग्रीव

Show Answer

Answer – B

Hide Answer