UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

सामान्य अध्ययन

71. ‘भरारा’ सम्बन्धित है
(a) ‘भोटिया’ जनजाति से
(b) ‘राजी’ जनजाति से
(c) ‘भील’ जनजाति से
(d) ‘थारु’ जनजाति से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तराखण्ड का ‘लोक-नृत्य’ नहीं है ?
(a) थड्या
(b) मिताई
(c) झुमैलो
(d) चौफुला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘पंच केदार’ में सम्मिलित नहीं है ?
(a) तुंगनाथ
(b) रुद्रनाथ
(c) कल्पेश्वर
(d) जागेश्वर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध चित्रकार नहीं था ?
(a) श्यामदास तोमर
(b) मौलाराम
(c) मनोहर
(d) केहरदास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘अस्त्र’ उत्तराखण्ड के नाथपंथी देवस्थलों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है ?

(a) तलवार
(b) कृपाण
(c) भाला
(d) त्रिशूल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

76. ‘रमतुल्ला’ नामक वाद्ययन्त्र किस ‘जौनसारी लोकनृत्य’ में अनिवार्य रूप से बजाया जाता है ?
(a) बुड़ियाल
(b) हारुल
(c) ताँदी
(d) पण्डवार्त

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. बागेश्वर शहर किन नदियों के संगम पर स्थित है ?
(a) पिण्डर और अलकनन्दा
(b) कोसी और रामगंगा
(c) काली और गौरी
(d) सरयू और गोमती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. सोना पानी ग्लेशियर उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किसमें स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) बागेश्वर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(परियोजना) (नदी)
(a) खोदरी – यमुना
(b) ढालीपुर – गंगा
(c) मनेरी-भाली – भागीरथी
(d) कालागढ़ – रामगंगा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित जनपदों में से किसमें सर्वाधिक लिंगानुपात है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) पौड़ी
(d) पिथौरागढ़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer