सामान्य अध्ययन
71. ‘भरारा’ सम्बन्धित है
(a) ‘भोटिया’ जनजाति से
(b) ‘राजी’ जनजाति से
(c) ‘भील’ जनजाति से
(d) ‘थारु’ जनजाति से
Show Answer
Hide Answer
72. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तराखण्ड का ‘लोक-नृत्य’ नहीं है ?
(a) थड्या
(b) मिताई
(c) झुमैलो
(d) चौफुला
Show Answer
Hide Answer
73. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘पंच केदार’ में सम्मिलित नहीं है ?
(a) तुंगनाथ
(b) रुद्रनाथ
(c) कल्पेश्वर
(d) जागेश्वर
Show Answer
Hide Answer
74. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध चित्रकार नहीं था ?
(a) श्यामदास तोमर
(b) मौलाराम
(c) मनोहर
(d) केहरदास
Show Answer
Hide Answer
75. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘अस्त्र’ उत्तराखण्ड के नाथपंथी देवस्थलों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है ?
(a) तलवार
(b) कृपाण
(c) भाला
(d) त्रिशूल
Show Answer
Hide Answer
76. ‘रमतुल्ला’ नामक वाद्ययन्त्र किस ‘जौनसारी लोकनृत्य’ में अनिवार्य रूप से बजाया जाता है ?
(a) बुड़ियाल
(b) हारुल
(c) ताँदी
(d) पण्डवार्त
Show Answer
Hide Answer
77. बागेश्वर शहर किन नदियों के संगम पर स्थित है ?
(a) पिण्डर और अलकनन्दा
(b) कोसी और रामगंगा
(c) काली और गौरी
(d) सरयू और गोमती
Show Answer
Hide Answer
78. सोना पानी ग्लेशियर उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किसमें स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) बागेश्वर
Show Answer
Hide Answer
79. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(परियोजना) (नदी)
(a) खोदरी – यमुना
(b) ढालीपुर – गंगा
(c) मनेरी-भाली – भागीरथी
(d) कालागढ़ – रामगंगा
Show Answer
Hide Answer
80. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित जनपदों में से किसमें सर्वाधिक लिंगानुपात है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) पौड़ी
(d) पिथौरागढ़
Show Answer
Hide Answer