UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

81. 1921 में गठित ‘फॉरेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) कैम्पबेल
(b) विंद्रम
(c) फिनले
(d) इबटसन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर भारत का प्रथम आर्य समाज मन्दिर बनाया गया था ?
(a) अल्मोड़ा
(b) नैनीताल
(c) कोसानी
(d) रानीखेत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. निम्नलिखित खिलाड़ियों में से कौन उत्तराखण्ड के निवासी नहीं है ?
(a) लक्ष्य सेन
(b) उन्मुक्त चंद
(c) एकता बिष्ट
(d) मधुमिता गोस्वामी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखण्ड’ निम्नलिखित जनपदों में से किसमें स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) नैनीताल
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) देहरादून

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. A, B से तीन गुना बड़ा है। चार साल पहले C, A से दो गुना बड़ा था। चार साल में A 31 वर्ष का हो जाएगा । B एवं की वर्तमान आयु कितनी है ?
(a) 10, 50
(b) 10, 46
(c) 9, 50
(d) 9, 46

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. निम्नलिखित संख्याओं 1, 4√3, 5√4, 10√6 में सबसे बड़ी संख्या है :
(a) 10√6
(b) 5√4
(c) 4√3
(d) 1

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. यदि एक घड़ी सात बजाने में सात सेकण्ड लेती है, तो वह दस बजाने में कितना समय लेगी ?

(a) 9 सेकण्ड
(b) 10 सेकण्ड
(c) 9 1⁄2 सेकण्ड
(d) 10 1⁄2 सेकण्ड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. एक पासे की तीन स्थितियाँ दी गयी हैं। उनके आधार पर, ज्ञात कीजिए कि दिए गए घन में 2 के विपरीत कौन सी संख्या पायी जाती है।
question number 88
(a) 6
(b) 5
(c) 3
(d) 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

89. * के स्थान पर संख्या को पहचानिए :
question number 89
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 24

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

90. दो संख्याएँ 2 : 3 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक संख्या में 5 जोड़ दिया जाए तो अनुपात 5 : 7 हो जाता है। संख्याएँ हैं
(a) 10, 15
(b) 30, 45
(c) 20, 30
(d) 40, 60

Show Answer

Answer – C

Hide Answer