UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

91. P, Q और R शिक्षित हैं; P, R और S मेहनती हैं; R, S और T कार्यरत हैं: P, Q, S और T विनम्र हैं। कौन शिक्षित, मेहनती, विनम्र है, परंतु कार्यरत नहीं ?

(a) P
(b) R
(c) Q
(d) T

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

92. कौन से चिह्नों को परस्पर बदलने से निम्नलिखित समीकरण सही होगा ?
24 ÷ 14 + 7 – 6 = 20
(a) – और +
(b) ÷ और =
(c) ÷ और –
(d) + और ÷

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

93. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किस एक में वन क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) नैनीताल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

94. ‘उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन’ की स्थापना हुयी थी
(a) अक्टूबर, 2013 में
(b) फरवरी, 2013 में
(c) अप्रैल, 2013 में
(d) दिसम्बर, 2013 में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. ‘अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना’ का शुभारम्भ कब हुआ ?
(a) 25 सितम्बर, 2018
(b) 01 नवम्बर, 2018
(c) 25 दिसम्बर, 2018
(d) 25 अक्टूबर, 2018

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. ‘धान के खेतों’ से उत्सर्जित होने वाली तथा पृथ्वी के तापमान में वृद्धि करने वाली गैस का नाम है
(a) नाइट्रोजन
(b) मीथेन
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. वसा का पाचन होता है।
(a) प्रोटीनेज़ के द्वारा
(b) एमाइलेज़ के द्वारा
(c) लाइपेज़ के द्वारा
(d) लार के द्वारा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. कौन सा प्रोटोकोल भिन्न मशीनों के बीच ईमेल सन्देश के लिये प्रयोग होता है ?
(a) FTP
(b) RPC
(c) SNTP
(d) SMTP

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. कौन सा अनुक्रम सक्रिय होता है, जब हम कंप्यूटर सिस्टम चालू करते हैं ?
(a) रोम
(b) बूट
(c) रैम
(d) ये सभी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

100. ऑपरेटिंग सिस्टम में निर्देशिकाओं का उपयोग किया जाता है:
(a) प्रोग्राम का ट्रैक रखने के लिए
(b) प्रोसेस का ट्रैक रखने के लिए
(c) हार्डवेयर का ट्रैक रखने के लिए
(d) फाइल्स का ट्रैक रखने के लिए

Show Answer

Answer – D

Hide Answer