UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

121. निम्नलिखित में से कौन सा मुस्लिम लीग का नेता एनी बेसेन्ट के होमरूल लीग में शामिल था ?
(a) मुहम्मद इकबाल
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) सर सैयद अहमद खाँ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

122. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज से सम्बन्धित नहीं था ?
(a) बी.सी. दत्त
(b) राशिद अली
(c) पी. के. सहगल
(d) शाह नवाज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

123. निम्नलिखित बाँधों में से कौन एक ब्यास नदी पर है ?
(a) तिलैया
(b) पॉन्ग
(c) भाखड़ा
(d) रिहन्द

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

124. लिग्नाइट एक प्रकार है
(a) चूना पत्थर का
(b) कोयले का
(c) लौह अयस्क का
(d) ताँबे का

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

125. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन एक अण्डमान एवं निकोबार द्वीप पर रहती है ?
(a) अपाटनी
(b) जरावा
(c) मुण्डा
(d) संथाल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

126. जहाज निर्माण यार्ड मझगाँव डॉक स्थित है
(a) विशाखापटनम में
(b) कोचिन में
(c) कोलकाता में
(d) मुम्बई में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

127. भारत के निम्नलिखित पत्तनों में से कौन प्राकृतिक बन्दरगाह हैं ?
सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
1. (चेन्नई)
2. कोची
3. तूतुकडी (टूटिकोरिन)
4. (मुम्बई)
कोड :
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

128. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है ?

(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) मध्यप्रदेश
(d) मणिपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

129. उत्तराखंड में ‘हिमालय दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(a) 15 सितंबर
(b) 11 सितंबर
(c) 13 सितंबर
(d) 9 सितंबर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

130. ‘छोलिया’ उत्तराखंड का / की ________ है।
(a) नदी
(b) मंदिर
(c) लोकनृत्य
(d) पकवान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer