121. निम्नलिखित में से कौन सा मुस्लिम लीग का नेता एनी बेसेन्ट के होमरूल लीग में शामिल था ?
(a) मुहम्मद इकबाल
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) सर सैयद अहमद खाँ
Show Answer
Hide Answer
122. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज से सम्बन्धित नहीं था ?
(a) बी.सी. दत्त
(b) राशिद अली
(c) पी. के. सहगल
(d) शाह नवाज
Show Answer
Hide Answer
123. निम्नलिखित बाँधों में से कौन एक ब्यास नदी पर है ?
(a) तिलैया
(b) पॉन्ग
(c) भाखड़ा
(d) रिहन्द
Show Answer
Hide Answer
124. लिग्नाइट एक प्रकार है
(a) चूना पत्थर का
(b) कोयले का
(c) लौह अयस्क का
(d) ताँबे का
Show Answer
Hide Answer
125. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन एक अण्डमान एवं निकोबार द्वीप पर रहती है ?
(a) अपाटनी
(b) जरावा
(c) मुण्डा
(d) संथाल
Show Answer
Hide Answer
126. जहाज निर्माण यार्ड मझगाँव डॉक स्थित है
(a) विशाखापटनम में
(b) कोचिन में
(c) कोलकाता में
(d) मुम्बई में
Show Answer
Hide Answer
127. भारत के निम्नलिखित पत्तनों में से कौन प्राकृतिक बन्दरगाह हैं ?
सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
1. (चेन्नई)
2. कोची
3. तूतुकडी (टूटिकोरिन)
4. (मुम्बई)
कोड :
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4
Show Answer
Hide Answer
128. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) मध्यप्रदेश
(d) मणिपुर
Show Answer
Hide Answer
129. उत्तराखंड में ‘हिमालय दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(a) 15 सितंबर
(b) 11 सितंबर
(c) 13 सितंबर
(d) 9 सितंबर
Show Answer
Hide Answer
130. ‘छोलिया’ उत्तराखंड का / की ________ है।
(a) नदी
(b) मंदिर
(c) लोकनृत्य
(d) पकवान
Show Answer
Hide Answer