UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

101. मौर्य वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(a) अशोक
(b) कुणाल
(c) वृहद्रथ
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

102. अपने पिता की स्मृति में ‘इत्माद-उद-दौला का मकबरा किसने बनवाया ?
(a) रज़िया
(b) जहाँआरा
(c) नूरजहाँ
(d) गुलबदन बेगम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

103. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?
(a) मुद्राराक्षस – कालिदास
(b) स्वप्नवासवदत्ता – शूद्रक
(c) मृच्छकटिकम् – भास
(d) लघुजातक – वराहमिहिर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

104. रणथम्भौर के किले पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन खिलजी का कौन सा सेनापति मारा गया था ?
(a) नुसरत खाँ
(b) उलुग खाँ
(c) रूमी खाँ
(d) ये सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

105. भारत की पहली राजनैतिक संस्था निम्न में से कौन सी थी ?
(a) लैंड होल्डर्स सोसायटी
(b) ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन
(c) मद्रास नेटिव एसोसिएशन
(d) बॉम्बे एसोसिएशन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

106. ‘डेसीबल’ मात्रक है।
(a) प्रकाश की तीव्रता का
(b) रेडियो-वेव की तीव्रता का
(c) ध्वनि की तीव्रता का
(d) ऊष्मा की तीव्रता का

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

107. ‘मिनीमाता प्रसंग ‘से संबंधित विषैली धातु है
(a) सीसा
(b) आर्सेनिक
(c) पारा
(d) कैडमियम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

108. जल आयनिक लवणों के लिए एक अच्छा विलायक है, क्योंकि :
(a) अधिक विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(c) अधिक ‘बॉयलिंग पॉइंट’ के कारण
(b) अधिक अपवर्तनांक के कारण
(d) अधिक परावैद्युतांक के कारण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

109. उत्तराखण्ड का प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन था ?
(a) नित्यानन्द स्वामी
(b) नारायण दत्त तिवारी
(c) हरीश रावत
(d) भगतसिंह कोश्यारी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

110. राष्ट्रीय खेल 2022 कहाँ आयोजित किये गये थे ?
(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) हरियाणा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer